ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: हाई कोर्ट में 470 रिक्तियों की पृष्ठभूमि में 15 हाई कोर्ट ने न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए 223 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश की है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि 15 हाई कोर्ट में दिल्ली, पंजाब एवं हरियाणा, इलाहाबाद, कर्नाटक, राजस्थान, गोहाटी और बम्बई शामिल हैं, जिन्होंने केंद्र को अपनी सिफारिश भेजी है जिसे सुप्रीम कोर्ट के कालेजियम के समक्ष भेजा जायेगा । स्थापित प्रक्रिया के तहत हाई कोर्ट अपनी सिफारिश केंद्र को भेजते हैं जो फाइलों की जांच परख करते हैं जिसमें उम्मीदवारों के बारे में इंटेलीजेंस ब्यूरो से रिपोर्ट प्राप्त करने और उसे निर्णय के लिए सुप्रीम कोर्ट के कालेजियम को भेजना शामिल है। सिफारिशों को देखने के बाद सुप्रीम कोर्ट का कालेजियम नियुक्ति या पदोन्नति के लिए कुछ नामों की सिफारिश करता है । सरकार अपनी जानकारी एवं प्रतिपुष्टि के आधार पर या तो सिफारिश स्वीकार करती है या उसे फिर से विचार करने के आग्रह के साथ सुप्रीम कोर्ट के कालेजियम को लौटाती है। केंद्र सरकार ने हाल ही में राज्य न्यायिक सेवा एवं बार से सुप्रीम कोर्ट के कालेजियम को 78 नाम भेजे थे जिनकी सिफारिश न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए विभिन्न राज्य कालेजियम ने की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख