ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में भड़की बड़े पैमाने पर हिंसा को लेकर आज भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि यह घाटी में आरएसएस का एजेंडा ‘थोपे जाने’ के खिलाफ ‘प्रतिक्रिया’ है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘यह आरएसएस के उस एजेंडे के खिलाफ बड़ी प्रतिक्रिया है जिसे थोपा जा रहा है। भाजपा को यह स्वीकार करना चाहिए कि उसने राज्य में सरकार बनाने के लिए क्षेत्रीय पार्टी पर यह कहकर दबाव बनाया था कि अगर उसने सरकार नहीं बनाई तो वह धन नहीं देगी। जम्मू-कश्मीर में जो हो रहा है, भाजपा को उसकी जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी।’ उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में जो हो रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा को इस सबके लिए जिम्मेदारी लेनी चाहिए। भाजपा अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती क्योंकि वहां उसकी सरकार है।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘पुलिस को जिस तरह से युवकों और बुजुर्गों पर ‘ढीला छोड़ दिया गया’ वह बहुत भयावह है। 15,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं और 24 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।’ आजाद ने कहा कि यह बात समझ में आती है कि सरकार कानून-व्यवस्था के हालात को नियंत्रण में रखने के लिए कुछ कदम उठाती है लेकिन तब ‘बहुत गंभीर मुद्दा’ हो जाता है जब पुलिस इतने लोगों को मारने लगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख