ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: कश्मीर में सोमवार को तनावपूर्ण शांति रहने के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में यहां हुई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों तथा अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक में सुरक्षाबलों से बल का विवेकपूर्ण तरीके से इस्तेमाल करने तथा अमरनाथ तीर्थयात्रियों का सुगम आवागमन सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक हिज्बुल मुजाहिदीन के शीर्ष आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद जम्मू कश्मीर में उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी जिसमें रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर, वित्त मंत्री अरुण जेटली, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल तथा अन्य शामिल हुए। इसमें राज्य में स्थिति का जायजा लिया गया। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों ने मंत्रियों को घाटी में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। सभी बलों से अमरनाथ तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सीमा पार से घुसपैठ के ताजा प्रयासों को रोकने के लिए सीमा पर चौकसी बढ़ाने को कहा गया। सूत्रों ने बताया कि बलों से कहा गया कि वे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल का विवेकपूर्ण इस्तेमाल करें। पर्रिकर ने संवाददाताओं से कहा कि कश्मीर की समूची सुरक्षा स्थिति का आकलन गृह मंत्रालय को करना है और सेना किसी भी क्षेत्र में जरूरत के हिसाब से बल का स्तर बढ़ाने जैसी कोई भी मदद उपलब्ध कराने को तैयार है।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में जानकारी दी गई कि कश्मीर घाटी में स्थिति आज बेहतर रही तथा इसमें आगे और सुधार के लिए कदम उठाए जा रहे हैं ।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख