नई दिल्ली: इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक पर नफरत भरी तकरीकें देने के आरोप लगने के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज (शुक्रवार) कहा कि उचित कार्रवाई के लिए उनकी तकरीरों की सीडी की जांच की जा रही है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सरकार आतंकवाद पर समझौता नहीं करेगी। राजनाथ ने कहा, ‘‘जाकिर नाइक की तकरीरों को हमने संज्ञान में लिया है और मामले की जांच के लिए जरूरी निर्देश भी दे दिए हैं। मामले की गहन जांच की जाएगी। सिंह ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘उनकी तकरीरों की सीडी की जांच की जा रही है,’’ केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इस मामले में जरूरी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक सरकार की बात है तो हम आतंकवाद पर किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे। न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी।’’ मुंबई के रहने वाले नाइक यह खबरें आने के बाद जांच के घेरे में हैं कि ढाका में कैफे पर हमला करने वाले कुछ आतंकवादी नाइक की तकरीरों से प्रभावित थे। महाराष्ट्र सरकार ने कल इस विवादित मुस्लिम प्रचारक की तकरीरों की जांच के आदेश दिए थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों को बताया, ‘‘मैंने मुंबई पुलिस आयुक्त से (नाइक की तकरीरों की) जांच कर रिपोर्ट जमा करने को कहा है।’’ फडणवीस, जिनके पास गृह विभाग का प्रभार भी है, ने कहा कि नाइक की तकरीरों, उनके सोशल मीडिया अकाउंट और मुंबई में उनकी संस्था को मिलने वाले धन के स्रोतों की भी जांच की जाएगी।