ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): मोदी कैबिनेट के आज (मंगलवार) के विस्तार में प्रकाश जावडेकर का कद बढ़ाया गया है। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रकाश जावडेकर का दर्जा बढ़ाकर उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सभी मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद में 19 नए मंत्रियों को शामिल किया हैं। इन सभी को राज्य मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई है। मोदी सरकार का यह दूसरा फेरबदल था। गौरतलब है कि मई 2014 में सरकार बनने के बाद पिछला और इकलौता फेरबदल नवंबर 2014 में हुआ था। मंत्रियों में पांच एससी, दो एसटी, दो अल्पसंख्यक और दो महिलाएं शामिल की गई हैं। इस विस्तार में 10 राज्यों को प्रतिनिधित्व दिया गया है। 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एक बार फिर इस प्रदेश के सांसदों की लाटरी लगी है। इस बार शामिल होने वाले 19 नए चेहरों में प्रदेश से तीन मंत्री कैबिनेट में शामिल हुए हैं। शाहजहांपुर से सांसद कृष्णा राज, मिर्जापुर से अपना दल सांसद अनुप्रिया पटेल और चंदौली से सांसद डॉ महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने राज्यमंत्री के रुप में शपथ ली। इस विस्तार में सामाजिक समीकरण का विशेष ख्याल रखा गया है। पंजाब से किसी मंत्री को हटाया नहीं गया है, लेकिन पश्चिम बंगाल के सांसद एस.एस अहलूवालिया को शामिल कर सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व बढ़ाया है। उत्तर प्रदेश के नए मंत्रियों में दलित और पिछड़ा वर्ग के साथ ही प्रदेश में ब्राह्मण मतदाताओं की बड़ी संख्या को देखते हुए यहाँ से एक और ब्राह्मण को मंत्री बनाया गया है।

फेरबदल में सहयोगी दलों से रामदास अठावले और अनुप्रिया पटेल मंत्री बने हैं , जबकि शिवसेना से किसी नए चेहरे को शामिल नहीं किया गया है। उत्तराखंड से पहली बार मोदी सरकार में कोई मंत्री शामिल किया गया है । इस राज्य में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होना है। सबसे पहले मंत्री पद की शपथ लेने प्रकाश जावडेकर आए थे। फग्गन कुलस्ते, एस एस आहलुवालिया, रमेश जिगजिनागी को राज्य मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई। विजय गोयल, रामदास अठावले, राजन गोहैन और अनिल माधव दवे ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। एम जे अकबर, पुरषोत्तम रूपाला, अर्जुन राम मेघवाल, जसवंत सिंह भाभोर और महेंद्र नाथ पांडेय ने भी राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख