ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: भाजपा सांसद सुब्रमण्‍यम स्वामी ने आज कहा कि वह प्रचार के पीछे नहीं भागते बल्कि प्रचार उनके पीछे बेतहाशा भागता है और इस संदर्भ में उन्होंने अपने दरवाजे के बाहर खड़े बहुत से मीडियाकर्मियों का हवाला दिया। दरअसल पीएम नरेन्द्र मोदी ने स्वामी की कुछ टिप्पणियों को खारिज करते हुए इसे प्रचार पाने का हथकंडा बताया था। उन्होंने कहा कि वह मोदी के समर्थक हैं और उनके हौसले की दाद देते हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने उन्हें उकसाने के लिए जान बूझकर झूठी खबरें छापने के लिए मीडिया को भी आड़े हाथों लिया। स्वामी ने ट्वीट किया, नयी समस्या: जब प्रचार लगातार एक राजनीतिज्ञ के पीछे भागता है। 30 ओवी आपके घर के बाहर हैं। चैनलों और पैपराजी के 200 मिस काल्स। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, प्रेस्टीटयूट्स हर रोज जानबूझकर झूठी कहानियां बनाते हैं और यह उम्मीद करते हैं कि मैं उनके उकसावे में आकर जवाब दूंगा। हां, उन्हें ऐसी उम्मीद है। स्वामी ने कहा, मैंने पहले भी कहा है और फिर कहता हूं: चाहे कितनी भी आफतें टूटें, मैं मोदी के साथ हूं। मैं उनके हौसले की दाद देता हूं। कोई विदेशी ताकत उनको झुका नहीं सकती।

राज्यसभा के सदस्य स्वामी आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन पर लगाकर शब्दों के बाण चलाते रहे और इसी क्रम में उन्होंने वित्त मंत्री अरूण जेटली को भी अपने निशाने पर ले लिया, लेकिन उनका यह दाव भारी पड़ा और पार्टी आलाकमान ने इस पर अपनी नाखुशी जताई और मोदी ने अप्रत्यक्ष रूप से उनके आचरण को खारिज कर दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख