नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर में फिदायीन आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आठ जवानों के शहीद होने के बाद रविवार को सरकार ने कहा कि एक केंद्रीय दल राज्य का दौरा करेगा। इस दल का मकसद सीमापार से आतंकियों की घुसपैठ रोकने की संभावना तलाशना है। गृह मंत्रालय के एक बयान में यहां कहा गया है कि इस दल में सचिव (सीमा प्रबंधन) सुशील कुमार, विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) महेश कुमार सिंगला और संयुक्त सचिव (कश्मीर) ज्ञानेश कुमार होंगे। यह दल मंगलवार को राज्य का दौरा करेंगे। बयान में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस टीम को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने शनिवार को पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ के जवानों की बस पर गोलीबारी की जिसमें आठ जवान शहीद हो गए और 22 अन्य घायल हैं।
जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी भी मारे गए।