ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अघोषित आय को सामने रखने का आग्रह करते हुए कहा कि 'जिन लोगों के पास अघोषित आय है, उनके लिए भारत सरकार ने एक मौका दिया है कि आप अपनी अघोषित आय को 30 सितंबर तक घोषित कीजिये। स्वेच्छा से जो अपनी मिल्कियत के सम्बन्ध में, अघोषित आय के सम्बन्ध में जानकारी देंगे, सरकार किसी भी प्रकार की जांच नहीं करेगी।' मोदी ने आज (रविवार) 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए 21वीं बार देशवासियों को सम्बोधित कर रहे थे। अपनी बात आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा 'मैंने हमारे रेवेन्यू विभाग को साफ-साफ शब्दो में कहा है कि हम नागरिकों को चोर न मानें।' वहीं सही आय सामने न रखने वालों पर अपनी शंका व्यक्त करते हुए पीएम ने कहा 'सवा-सौ करोड़ के देश में सिर्फ और सिर्फ डेढ़ लाख लोग ही ऐसे हैं, जिनकी कर योग्य आय पचास लाख रूपये से ज्यादा है। 2-2 करोड़ का बंगला देखते ही पता चलता है कि ये कैसे 50 लाख से कम आय के दायरे में हो सकते हैं, कुछ तो गड़बड़ है, स्थिति को बदलना है।' मोदी ने आज 'मन की बात' के जरिए 1975 में भारत में लगी इमरजेंसी को याद करते हुए उसे देश की काली घटना बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 'लोकतंत्र ने हमें बड़ी ताकत दी है, लेकिन 26 जून, 1975 एक दिन था जब भारत में आपातकाल लागू किया गया। नागरिकों के सारे अधिकारों को खत्म कर दिया गया और देश को जेलखाना बना दिया गया। मोदी ने आगे कहा '26 जून को आपसे बात कर रहा हूँ, तब इस बात को न भूलें कि हमारी ताकत लोकतंत्र है,हमारी ताक़त लोक-शक्ति है, हमारी ताकत एक-एक नागरिक है।

ये बातें किसी देश के लिए बहुत बड़ी शक्ति का रूप हैं। भारत के लोकतान्त्रिक शक्ति का उत्तम उदाहरण आपातकाल में प्रस्तुत हुआ है।' इससे पहले मोदी ने यह भी कहा कि 'कई बार मन की बात का मज़ाक उड़ाया जाता है लेकिन यह इसलिए ही मुमकिन है क्योंकि हम लोकतंत्र में रह रहे हैं। ज़रा याद कीजिए 25-26 जून 1975 के दिन को।' गौरतलब है कि मोदी का यह बयान तब आया है जब एक दिन पहले आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया है कि उन्होंने दिल्ली में इमरजेंसी लगा दी है। इसके अलावा मन की बात में प्रधानमंत्री ने भारत की पहली महिला फायटर पायलटों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा '18 जून को भारतीय वायु सेना में पहली बार महिला लड़ाकू पायलट का बैच आया। गर्व होता है कि 3 फ्लाइंग अफसर बेटियां अवनि चतुर्वेदी,भावना कंठ, मोहना ने हमें गौरव दिलाया है। छोटे शहरों से होने के बावज़ूद भी इन्होंने आसमान जैसे ऊंचे सपने देखे और उसे पूरा करके दिखाया।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख