ताशकंद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ताजिकिस्तान और बेलारूस के राष्ट्रपतियों से अलग-अलग द्विपक्षीय बातचीत की और संसाधन संपन्न मध्य एशियाई देशों के साथ कारोबार और निवेश के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने यहां उज्बेकिस्तान की राजधानी में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक सम्मेलन के इतर बैठक की। मोदी और बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको के बीच बैठक में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के विविध पहलुओं की समीक्षा की और संबंधों को नई उंचाइयों पर ले जाने की जरूरत पर बल दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, 'बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न क्षेत्रों पर ध्यान देने वाले भारत और बेलारूस के बीच राजनयिक संबंधों के 25 साल पूरे होने पर चर्चा की।' उन्होंने कहा, 'दोनों पक्षों ने संबंधों को नई उंचाइयों पर ले जाने की जरूरत पर बल दिया। चर्चा के प्रमुख क्षेत्र कारोबार बढ़ाना, बेलारूस की पोटाश खदानों में भारतीय निवेश की संभावना को प्रेरित करना और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग विशेषकर युवा प्रतिभा को बढ़ावा देना थे।'
मोदी और ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमली रहमान के बीच बैठक में दोनों देशों के मजबूत द्विपक्षीय संबंधों की स्थापना के 25 साल पूरे होने का जश्न समुचित तरीके से मनाने का फैसला किया गया।