ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: पप्पू यादव की पत्नी और कांग्रेस की महिला सांसद रंजीत रंजन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर संसद भवन परिसर में हार्ले डेविडसन चलाकर सबको चकित कर दिया। उन्होंने दिखाया कि महिलाएं किसी से पीछे नहीं हैं। वह सबकुछ करने में सक्षम हैं। उनके इस कदम को महिलाओं के लिए मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है। रंजीत ने इस दौरान कहा कि मैं मोटरसाइकिल या साइकिल से रोज संसद आ सकती हूं। वैसे भी मेरी जिंदगी ऐसी रही है कि हमें माता-पिता ने रोक-टोक नहीं की। जब हमने शॉर्ट्स पहनकर टेनिस खेली तो भी नहीं रोका। पति पप्पू यादव के बारे में उन्होंने कहा कि मैं अपनी मोटरसाइकिल उन्हें छूने भी नहीं देती। पीछे बिठाकर सवारी करवाती हूं। हार्ले डेविडसन मैंने खुद के पैसे से चेक से पेमेंट करके ली है। मेरे बेटे ने कहा था कि मां अभी शौक पूरे नहीं करोगी तो कब करोगी। वैसे मैं बचपन में भी बाइक चलाती थी। रंजीत रंजन बिहार के सुपौल से लोकसभा सांसद हैं।

उन्हें हर मुद्दे पर बेबाक राय रखने के लिए जाना जाता है। मीडिया में रंजीत और पप्पू यादव का प्यारभरा रिश्ता भी चर्चा में रहा है। कहा जाता है कि शुरू में रंजीत ने उन्हें नकार दिया था, लेकिन पप्पू यादव ने उनका साथ पाने के लिए हर संभव कोशिश की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख