ताज़ा खबरें
जनता की अदालत में केजरीवाल बोले- 'दिल्ली में रहने के लिए घर नहीं'
पहले टेस्ट में भारत की धमाकेदार जीत, बांग्लादेश को 280 रनों से रौंदा
प्रधानमंत्री मोदी और राष्‍ट्रपति बाइडेन ने ड्रोन सौदे को दिया अंतिम रूप

नई दिल्ली: माकपा ने पिछले हफ्ते संसद में ‘‘भाषणों के संग्राम’’ में राहुल गांधी के भाषण की आज (सोमवार) सराहना की और कहा कि कांग्रेस नेता का संबोधन उनका ‘‘सर्वश्रेष्ठ भाषण’’ था। इंडिया टूडे टीवी के ‘टू द प्वाइंट’ कार्यक्रम में करण थापर से विभिन्न मुद्दे पर बात करते हुए माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने हैरानगी जताई कि क्या पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना भारत में राष्ट्र विरोधी है, जो पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध चाहता है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगा जैसे प्रधानमंत्री ने अपने जवाब में सिर्फ राहुल के भाषण का जवाब दिया। यह पूछे जाने पर कि क्या भाषण से पता चलता है कि राहुल विपक्ष का नेता बनने योग्य हो गए हैं, येचुरी ने कहा कि भारतीय संसद में कभी कोई परिपक्व नहीं होता और यहां उसे हमेशा सीखते रहने की जरूरत होती है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्हें अपने परनाना (नेहरू) से सीखना चाहिए।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख