ताज़ा खबरें
जनता की अदालत में केजरीवाल बोले- 'दिल्ली में रहने के लिए घर नहीं'
पहले टेस्ट में भारत की धमाकेदार जीत, बांग्लादेश को 280 रनों से रौंदा
प्रधानमंत्री मोदी और राष्‍ट्रपति बाइडेन ने ड्रोन सौदे को दिया अंतिम रूप

नई दिल्ली: जर्मनी भुवनेश्वर, कोयंबटूर और कोच्चि को स्मार्ट सिटी बनाने में मदद करेगा। इस आशय की घोषणा सोमवार को की गई। जर्मनी के पर्यावरण, प्रकृति संरक्षण, निर्माण और परमाणु सुरक्षा सचिव गुंथर एडलर ने यहां कहा, "जर्मनी के भारत के महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी कार्यक्रम में मदद करना चाहता है। इसलिए उनका मंत्रालय जर्मनी के उन कंपनियों की पूरी मदद करेगा जो भारत के शहरों में अपने भारतीय साझीदारों के साथ इस योजना को लागू करने में मदद करेंगे।" उन्होंने कहा कि भारत की सरकार ने पिछले साल जर्मनी को स्मार्ट सिटी कार्यक्रम में सहभागी बनने का आमंत्रण दिया था। उन्होंने कहा, "हम भुवनेश्वर कोयंबटूर और कोच्चि को स्मार्ट सिटी बनाने में मदद करने की घोषणा करते हैं। ये 100 स्मार्ट सिटी के पहले चरण में चुने गए शहरों में शामिल हैं।" एडलर दो दिनों की यात्रा पर भारत आएं हैं। उन्होंने सोमवार को शहरी विकास मंत्रालय के सचिव मधुसूदन प्रसाद और आवास व शहरी गरीबी हटाओ मंत्रालय की सचिव नंदिता चटर्जी के साथ मुलाकात की।

उन्होंने इसके अलावा भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। भारत में जर्मनी की उच्चाधिकारी मार्टिन ने कहा भारत के स्मार्ट सिटी परियोजना को साकार करने के लिए जर्मनी एक आर्दश सहयोगी है। उन्होंने कहा, "हम शहरी क्षेत्रों की योजना बनाने में काफी कुशल हैं। हमने उन तकनीकों का विकास किया है जिससे शहरों में रहने वालों का जीवन आसान होता है। इसलिए जर्मनी की कंपनियां भारत के स्मार्ट सिटी कार्यक्रम में अपना योगदान देंगी।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख