नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): चुनाव आयोग ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग ने असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पु्डुचेरी और केरल में चुनाव कार्यक्रम को लेकर ऐलान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने इस बारे में घोषणा की। इन सभी राज्यों में मतों की गणना का काम 19 मई को होगा। इस चुनाव में नोटा का भी सिंबल तैयार किया गया है जो प्रत्याशियों के नाम के अंत में रखा जाएगा। पांच विधानसभाओं का कार्यकाल अप्रैल और मई में खत्म हो रहा है। असम में दो चरणों में 4 और 11 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि केरल, तमिलनाडु और पुदुच्चेरी में एक ही चरण में 16 मई को मतदान कराया जाएगा। पश्चिम बंगाल में छह चरणों में मतदान होगा। पहले चरण के तहत 4 और 11 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में 17 अप्रैल को, तीसरे चरण में 21 अप्रैल को, चौथे चरण में 25 अप्रैल को, पांचवें चरण में 30 अप्रैल को तथा छठे व अंतिम चरण के तहत 5 मई को मतदान होगा।
पांचों राज्यों में मतगणना एक साथ 19 मई को कराई जाएगी।मॉडल कोड ऑफ कनडक्ट (चुनाव आयार संहिता) तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। इसी के साथ इन राज्यों की सरकार के अलावा केंद्र सरकार पर भी नियम लागू हैं। इन राज्यों के संबंध में केंद्र को सतर्क रहना होगा। इस चुनाव में 17 करोड़ से ज्यादा वोटर वोट करेंगे। असम में 1.98 करोड़, केरल में 2.56 करोड़, तमिलनाडु में 5.8 करोड़, बंगाल में 6.55 करोड़, पुडुचेरी में 9.27 लाख वोटर हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने मीडिया को इसकी जानकारी दी। नॉमिनेशन के 10 दिन पहले तक मतदाता नाम जोड़ सकेंगे। आयोग ने बताया कि 7 लाख नामों को हटाया गया है जो या तो अब रहे नहीं या फिर फर्जी हैं। सभी मतदाताओं को फोटो आईकार्ड दिए गए हैं। आयोग ने साफ कहा कि यह जरूरी है कि वोटरों का नाम लिस्ट में होना चाहिए। खाली कार्ड होने से वोट का हक नहीं मिलता। इन सभी राज्यों के पोलिंग स्टेशन असम में करीब 25000 केरल में 21498 तमिलनाडु में 65616 प. बंगाल में 77247 पुडुचेरी में 913 आयोग ने कहा कि वोटरों को तमाम सुविधाएं मिलेंगे। सात जरूरी सुविधाएँ हर सेंटर पर होंगी। हर जगह मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।
किस राज्य में कितनी सीट
140 सीटें केरल में हैं। 234 सीटें तमिलनाडु में हैं। 294 पश्चिम बंगाल में हैं। 30 पुद्दुचेरी में हैं। 126 असम में हैं।