ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजमार्गों को सुंदर तथा सुरक्षित बनाने और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुविधा उपलब्ध कराने को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए शुक्रवार को कहा कि ढांचागत विकास से ही देश की प्रगति सुनिश्चित की जा सकती है। प्रधानमंत्री ने राजमार्गों पर सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात के लिए पुल निर्माण के वास्ते 50 हजार करोड़ रुपए की ‘सेतु भारतम’ योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि आरामदायक और सुरक्षित सड़क यात्रा उपलब्ध कराना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। राजमार्गों पर दुर्घटनाएं रोकने के लिए सड़कों की स्थिति में सुधार लाने और जर्जर हालत में पहुंच चुके पुलों को मजबूती प्रदान करना आवश्यक है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘राजमार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं में कई लोग मारे जाते हैं और बड़ी संख्या में घायल होते हैं।

हमारी प्राथमिकता जीवन को बचाना और सुनिश्चित करना है कि सड़कों पर दुर्घटनाएं नहीं हों।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि सेतु भारत योजना के तहत 2019 तक देश के सभी राजमार्गों को रेलवे फाटकों से मुक्त कर दिया जाएगा और जर्जर पुलों को मजबूत बना दिया जाएगा। उन्होंने राष्ट्रीय विकास के लिए ढांचागत व्यवस्था की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि इससे देश तेजी से प्रगति करेगा और भारत का समग्र विकास हो सकेगा। उनका कहना था कि ढांचागत विकास के लिए सबसे पहले सारी स्थितियों का व्यापक आकलन करना जरूरी है और उसके बाद इस पर काम की प्रक्रिया को आगे बढा़ना है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के विकास को प्राथमिकता देने का संकल्प दोहराते हुए उन्होंने कहा ‘‘हमें गांव में रहने वाले लोगों की सुविधाओं पर भी ध्यान देना है और देखना है कि सड़कें उनको किस तरह से मदद पहुंचा सकती हैं।’’ उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर है और इस साल गांवों की हालात में सुधार लाने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। बजट में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क संसाधान बढा़ने के लिए धन की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख