ताज़ा खबरें
जनता की अदालत में केजरीवाल बोले- 'दिल्ली में रहने के लिए घर नहीं'
पहले टेस्ट में भारत की धमाकेदार जीत, बांग्लादेश को 280 रनों से रौंदा
प्रधानमंत्री मोदी और राष्‍ट्रपति बाइडेन ने ड्रोन सौदे को दिया अंतिम रूप
केजरीवाल की पद पर वापसी तक उनके मार्गदर्शन में काम करुँगी:आतिशी

नई दिल्ली: पूर्व लोकसभा स्पीकर पी ए संगमा का आज (शुक्रवार) निधन हो गया। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन को यह जानकारी दी कि 68 साल की उम्र में संगमा का निधन हो गया। लोकसभा में शोक जताते हुए वर्तमान स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा, हंसते हुए सदन कैसे चलाना है ये मैंने माननीय संगमा जी से ही सीखा है। संगमा के निधन पर दो मिनट का मौन रखने के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। संगमा 1996 से 1998 तक वह लोकसभा स्पीकर थे। पीए संगमा की बेटी अगाथा भी सांसद थी। पीए संगमा का जन्म 1 सितंबर 1947 को मेघालय में हुआ था। उन्होंने शिलांग से स्नातक और फिर असम के डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की उपाधि ली।

इसके बाद उन्होंने LLB भी की। 1977 में वे पहली बार सांसद बने। 14वीं लोकसभा तक लगातार वे जीत दर्ज कराते रहे। 1988 से 1991 तक वे मेघालय के सीएम भी रहे। वे लोकसभा स्पीकर भी रहे थे। उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए भी चुनाव लड़ा था हालांकि वह इसमें हार गए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख