ताज़ा खबरें
रोहित वेमुला दलित नहीं था- तेलंगाना पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट की दाखिल
केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट 7 मई को करेगा सुनवाई

नई दिल्ली: अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर देश की सर्वोच्च अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को इस मामले की जांच के लिए 3 महीने का और वक्त दिया है। 24 मामलों में से 22 में जांच पूरी हो गई है और इन बचे हुए 2 मामले के लिए उच्चतम न्यायालय ने सेबी को फिलहाल 3 महीने का समय और दे दिया है। कोर्ट ने कहा है कि सेबी की अब तक की जांच में कोई खामी नहीं पाई गई है। यानि प्रशांत भूषण सहित अन्य याचिकाकर्ताओं की दलील को खारिज कर दिया है।

 सेबी की जांच में अनियमितता नहीं पाई: सुप्रीम कोर्ट 

अडानी मामले में कोर्ट ने कहा कि सेबी की जांच में एफपीआई नियमों से जुड़ी कोई अनियमितता नहीं पाई गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में सीमित अधिकार हैं, जिनके बेस पर जांच की गई है। सेबी के रेगुलेटरी ढांचे में प्रवेश करने की इस कोर्ट की शक्ति सीमित है यानि अदालत सेबी के अधिकार क्षेत्र में दखल नहीं देगा। कोर्ट ने ये भी कहा कि सेबी के जांच नियमों में कोई खामी नहीं है और सेबी की बजाए एसआईटी को इस मामले की जांच नहीं सौपी जाएगी।

नई दिल्ली: ट्रक चालकों की हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को उत्तर और पश्चिम भारत के करीब दो हजार पेट्रोल पंपों में ईंधन खत्म हो गया। पेट्रोलियम उद्योग से जुड़े लोगों ने बताया कि सरकारी तेल कंपनियों ने ट्रक चालकों की हड़ताल की आशंका के चलते देश भर के अधिकांश पेट्रोल पंपों पर टैंक भर दिए थे, लेकिन राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब में कुछ पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़ के कारण ईंधन खत्म हो गया है।

आंदोलन बढ़ा तो बढ़ सकती है परेशानी

इन राज्यों में ईंधन का भंडार खत्म होने की आशंका पैदा हो गई है, जिससे कई पंपों पर लंबी कतारें देखी गईं। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत में स्थिति बेहतर है और हैदराबाद में कुछ पंपों को छोड़कर ईंधन की आपूर्ति में कोई बड़ी बाधा नहीं आई है।

अगर तीन दिन की हड़ताल का समय बढ़ाया जाता है या देशभर में आंदोलन शुरू होता है, तो सब्जियों, फलों और दूध जैसे आवश्यक उत्पादों की आपूर्ति भी प्रभावित हो सकती है।

नई दिल्ली: जेएसडब्ल्यू ग्रुप के प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल के खिलाफ रेप का आरोप लगा है। महिला की शिकायत पर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स थाने में केस दर्ज किया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

इस आरोप को सज्जन जिंदल की तरफ से एक बयान जारी कर झूठा और बेबुनियाद बताया गया है। बयान में कहा गया है कि सज्जन जांच में पूरा सहयोग करेंगे, लेकिन चूंकि जांच जारी है, लिहाजा अभी कुछ और कहने से बचेंगे।

प्रॉपर्टी डील्स को लेकर कई बार हुई मुलाकात

बता दें कि एक 30 साल की डॉक्टर ने सज्जन जिंदल पर ये आरोप लगाए हैं। इस सिलसिले में एक अदालती आदेश के बाद मुंबई में एक एफआईआर दर्ज हुई है। महिला का कहना है कि पुलिस ने शिकायत के कई महीनों बाद भी एफआईआर नहीं दर्ज की थी।

एफआईआर में महिला ने दावा किया है कि वो सज्जन जिंदल से 2021 में आईपीएल के दौरान दुबई में मिलीं। महिला का दावा है कि जिंदल ने उनसे शादी का वादा किया था।

सूरत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (17 दिसंबर) को सूरत डायमंड एक्सचेंज का उद्घाटन किया। इसे 'सूरत डायमंड बोर्स' के तौर पर भी जाना जाता है। ये इमारत अब दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस बन गया है। इससे पहले ये उपलब्धि पेंटागन के नाम थी। पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सूरत शहर की भव्यता में एक और डायमंड जुड़ गया है और डायमंड भी छोटा-मोटा नहीं है बल्कि ये तो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है।

देश में हो रही मोदी की गारंटी की चर्चा: मोदी

सूरत डायमंड बोर्स के अलावा पीएम मोदी ने सूरत एयरपोर्ट के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन किया है। टर्मिनल भवन अपने सबसे बिजी दौर में भी 1200 घरेलू यात्रियों और 600 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को संभालने में सक्षम है। वहीं, सूरत डायमंड बोर्स की इमारत 67 लाख वर्ग फुट से अधिक के क्षेत्र में फैली है। जो दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय परिसर है। यह सूरत शहर के पास खजोद गांव में स्थित है। सूरत अपनी हीरा इंडस्ट्री के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख