ताज़ा खबरें
पति कर सकता है स्त्रीधन का इस्तेमाल, पर लौटाना होगा: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की जाति बताने पर सीआरपीएफ प्रवक्ता ने कहा कि सीआरपीएफ में हम खुद को भारतीय मानते हैं, यहां जाति और धर्म का कोई अस्तित्व नहीं है। एक पत्रिका में छपी रिपोर्ट में सीआरपीएफ के शहीद 40 जवानों की जाति बताई गई थी। इसके बाद शुक्रवार को विश्व के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल के डीआईजी और मुख्य प्रवक्ता एम दिनाकरण ने ट्वीट किया, ‘सीआरपीएफ में हम खुद को भारतीयों से ज्यादा या कम कुछ नहीं मानते। जाति, रंग और धर्म का विभाजन हमारे खून में नहीं है।’

दिनाकरण ने न्यूज रिपोर्ट को टैग करते हुए लिखा, ‘शहीदों को अपमानित करने वाली ऐसी चीजों से सख्ती से बचना चाहिए क्योंकि यह महज आपके अपमानजनक और निरर्थक लिखने के आंकड़े नहीं हैं।’

सीआरपीएफ ने इससे पहले पुलवामा हमले के बाद फर्जी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचने को लेकर भी लोगों को आगाह किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख