ताज़ा खबरें
कनाडा ने संगठित अपराध को संचालित करने की अनुमति दी: जयशंकर
पुंछ में वायुसेना के वाहनों पर आतंकियों ने की गोलीबारी, 5 जवान घायल
बीजेपी के हुए लवली, दिल्ली के कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया था इस्तीफा

(आशु सक्सेना): उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए आज अंतिम चरण का मतदान होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दो दिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणासी में डेरा डाला। आखिरी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास सिर्फ नारा नहीं, हमारा कमिटमेंट है। आज मतदान के बाद शाम 6 बजे एग्जिट पोल के अनुमान आने लगेंगे और 10 मार्च को चुनाव नतीज़ों के बाद यह तय हो जाएगा कि पीएम मोदी के डबल इंजन की सरकार के नारे को सफलता मिली या फिर मतदाता पच्छिम बंगाल की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी भाजपा विरोधी पार्टी को सत्ता की बागड़ोर सौंपकर पीएम मोदी को एक और शर्मनाक हार का सदमा देंगे।

पिछले छह चरण के मतदान में भाजपा के पक्ष में लहर नहीं मानी जा सकती है। पच्छिमी उत्तर प्रदेश में दो चरण के बाद भाजपा को उम्मीद थी कि वह अपने अति पिछड़ा वाले कार्ड पर गैर यादव पिछड़ों का बहुमत इस बार भी अपने साथ जोड़ लेगी। लेकिन सपा मुखिया और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सूबे ​में गैर यादव पिछड़ों से जुड़े क्षेत्रीय दलों को अपने साथ जोड़कर मुकाबला भाजपा के लिए काफी कड़ा कर दिया है।

(मनोहर नायक): शर्मनाक! यह फ़ोटो अवश्यंभावी थी... नहीं आती तो इस भयावह नकारा और भयंकर पाखंडी सरकार और उसके अक्षरशः सुयोग्य सिरमौर के मिज़ाज और कामकाजी बनावट के सारे तर्क ध्वस्त हो जाते... इसलिए इस चित्र का आना अपरिहार्य था| मटियामेट के बाद नौटंकी, धत्कर्म के बाद ठिठाई, झूठ के बाद लीपापोती और अचूक निकम्मेपन के बाद सरासर बेहयाई इनके लिए सहज, सामान्य और तर्कसम्मत है | जिन्होंने इतना किया -धरा उन्हें कोसना और नाकुछ करके ख़ुद मियां मिट्ठू बनना इनकी फ़ितरत है | अपनी बनायी-बढ़ायी त्रासदियों से आंखें चुराना और सबका ध्यान बंटाने के लिए प्रायोजित आयोजन करना इनका कर्मकांड है, जो अंततः प्रहसन ही साबित होते हैं.... ज़रा गहराई से देखें तो इन अवसरों की इनकी नाटकीय गम्भीरता से हास्यास्पदता लहलौट फूटी पड़ती दिखती है|नोटबंदी हो या महामारी का कुप्रबंधन या युद्धग्रस्त यूक्रेन में संकटों में घिरे भारतीय छात्रों के प्रति फौरी रवैया, ये सब मामले ऐसे ही हैं| हालत जब बद से बदतर हो रही होती है तब एकमेव मुख्य अभिनेता के साथ बाक़ी सभी एक्स्ट्राओं वाला रंगमंडल और सहायक सर्कस सक्रिय हो जाता है|

(आशु सक्सेना): आज़ादी के अमृत उत्सव के दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांच चरण का मतदान हो चुका है। आज छठे चरण का मतदान होना है। पिछले पांच चरण के मतदान के दौरान राजनीतिक पंडित इस बात पर जोर देते रहे हैं कि पच्छिमी उत्तर प्रदेश में पहले दो दौर के मतदान के दौरान 'किसान आंदोलन' के चलते जाटों की नाराजगी भाजपा को इसलिए नुकसान पहुंचा रही है, क्योंकि यहां मुसलमानों ने इस क्षेत्र में एकजुट होकर 'गठबंधन' के पक्ष में मतदान किया है।

राजनीतिक पंडित यह ज्ञान भी दे रहे हैं कि तीसरे दौर से भाजपा की स्थिति में सुधार हुआ है और भाजपा बहुमत का जादुई आंकड़ा अपने सहयोगियों के समर्थन से हासिल कर लेगी। क्योंकि इसके बाद के चरणों में मुसलमान एकजुट होकर हिंदूवादी पार्टी भाजपा को शिकस्त देने की स्थिति में नहीं है, लिहाजा हिंदू मतों का विभाजन भाजपा को जीत दर्ज करवा देगा। 2014 के बाद संपन्न हुए लोकसभा और विधानसभा चुनावों पर निगाह डालें, तो इन चुनावों के नतीजों में यह साफ नज़र आता है कि जहां भी हिंदु मतों का बहुमत भाजपा के खिलाफ खड़ा हुआ, वहां भाजपा को शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

(पी.चिदंबरम): केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने 31 अगस्त, 2021 को राष्ट्रीय आय से संबंधित अपने अनुमानों की घोषणा की। जीडीपी का आंकड़ा 20.1 फीसदी के साथ निस्संदेह प्रभावी है। यह उम्मीद की जा रही थी कि 'हम लोग' आंकड़ों और सरकार की फिरकी में बहक जाएंगे। मीडिया और कुछ लोगों (भक्तों को छोड़कर) की मेहरबानी से हम लोग आंकड़ों से संभ्रमित नहीं हुए और जल्द ही सच्चाई का एहसास हो गया। सच यह है कि 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर (20.1 फीसदी) एक सांख्यिकी भ्रम है, क्योंकि 2020-21 की पहली तिमाही का 'आधार' अप्रत्याशित रूप से (-)24.4 फीसदी के साथ अत्यंत कम था। आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री डॉ. गीता गोपीनाथ महीने भर पहले इसे गणितीय वृद्धि बता चुकी हैं।

लोग क्या हासिल कर सकते हैं
इसके बावजूद हमें 20.1 फीसदी की वृद्धि का स्वागत करना चाहिए, क्योंकि यह दिखाती है कि कोई देश और उसके लोग संवेदनहीन और खयाल न रखने वाली सरकार के बावजूद क्या हासिल कर सकते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख