ताज़ा खबरें
मोदी-केजरीवाल भ्रष्ट और कायर हैं, दिल्ली दोनों ने बर्बाद किया: प्रियंका
राष्ट्रपति का सम्मान करती हैं सोनिया जी,बयान तोड़ा-मरोड़ा गया: प्रियंका
महाकुंभ में फंसे लोगों को राहत देने की व्यवस्था करे सरकार:अखि‍लेश
राष्ट्रपति ने दिया विकसित भारत का संदेश, कुंभ हादसे पर जताया दुख

मैड्रिड: अभिनेता सलमान खान ने ‘बलात्कार टिप्पणी’ विवाद पर चुप्पी साधे रखी और मजाक के लहजे में कहा कि उन्हें कम बोलना चाहिए क्योंकि इन दिनों वह जो कहते हैं उसकी गलत व्याख्या की जाती है। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईआईएफए) अवार्ड के शुभारंभ को संबोधित करते वक्त सलमान ने कहा, ‘मैं ज्यादा समय नहीं लूंगा क्योंकि इन दिनों मैं जितना कम बोलूं ठीक रहेगा।’ उनकी बलात्कार वाली टिप्पणी को लेकर कई राजनीतिक दलों और राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) द्वारा सार्वजनिक माफी मांगे जाने की उनसे मांग किए जाने के बावजूद अभिनेता ने अभी तक माफी नहीं मांगी है।

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्‍का शर्मा ने टीम इंडिया के टेस्‍ट कप्तान विराट कोहली के साथ अपने रिलेशनशिप के उतार-चढ़ाव वाले दौर में उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर भद्दी टिप्पणी करने वाले लोगों को आड़े हाथ लिया है। गौरतलब है कि कोहली ने इस साल की शुरुआत में अनुष्का के खिलाफ आक्रामक अभियान छेड़ने वालों से ऐसा न करने की भावुक अपील इंस्टाग्राम पर की थी। कोहली ने उस समय कहा था कि टीम इंडिया की ओर से उनके खराब प्रदर्शन के लिए वे...और केवल वे ही जिम्मेदार हैं कोई दूसरा नहीं। अपनी फिल्‍म 'सुल्तान' के रिलीज होने से पहले अनुष्‍का ने एक इंटरव्यू में कहा, ऑनलाइन आपत्तिजनक टिप्पणियों को हजम कर पाना बेहद कठिन होता है। यह एक बात है कि मैंने एक फिल्‍म की, उसके लिए मुझे निशाना बनाया जाए अथवा मेरे कुछ गलत करने पर मुझे निशाना बनाया जाए लेकिन किसी ऐसी बात के लिए जिसका आपसे कोई संबंध ही नहीं, है, निशाना बनाया जाना बेहद दुखदाई होता है। फिल्‍म 'सुल्तान' में अनुष्का ने एक पहलवान की भूमिका निभाई है। उन्‍होंने कहा कि इस तरह से निशाना बनाए जाने के बाद, पहले तो मुझे समझ में नहीं आता था कि किस तरह से प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करूं, लेकिन अब मैंने इसकी परवाह करना छोड़ दिया है। गौरतलब है कि विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा की 'हाई प्रोफाइल' रिलेशनशिप समाचार पत्रों और मीडिया की सुर्खियों में रही है, हालांकि न तो विराट और न ही अनुष्‍का ने इस मसले पर सार्वजनिक रूप से कुछ कहा है।

मुंबई: निदेशक अली अब्बास जफर ने सलमान खान की प्रशंसा करते हुए कहा है कि सुपरस्टार ‘सुल्तान’ में काम करने के लिए पूरी तरह से सपर्पित थे। अली ने कहा, ‘ वह (सलमान) शांत नहीं थे। कागजों पर वह जानते थे कि वह शांत रहना बर्दाशत नहीं कर सकते थे क्योंकि इस फिल्म में उन्हें कड़ी मेहनत करनी थी क्योंकि वह इंजन के साथ दौड़ लगा रहे है.. कुश्ती में वजन बढ़ता-घटता है। शारीरिक तौर पर यह फिल्म बहुत चुनौतीपूर्ण थी।’ अली के मुताबिक, कड़े प्रशिक्षण सत्रों और जिम में पसीना बहाने के बाद भी 50 वर्षीय अभिनेता ने कभी शिकायत नहीं की। निर्देशक ने कहा, ‘ सिर्फ मुश्किल वाले दिन वह कहते थे क्या मैं एक आईसक्रीम खा सकता हूं.. और जिस दिन उन्होंने इसे पूरा किया उस दिन उन्होंने चार आईसक्रीम खाई।’ ‘बजरंगी भाइजान’ के स्टार को अली के निर्देश के मुताबिक अपने वजन में कमी बढ़ोतरी करनी पड़ी। पहले उन्होंने अपना वजन 100 किलोग्राम किया, फिर वह इसे घटाकर 90 किलोग्राम पर लाए और इसके बाद 82 किलोग्राम पर। उन्होंने कहा, ‘ 50 साल की उम्र में और सिर्फ छह से आठ महीने के दौरान यह सब करना बहुत मेहनत लेता है। यहां तक कि जब वह सेट पर काम नहीं कर रहे होते थे तब भी उन्हें चार घंटे का प्रशिक्षण लेना होता था। ’ अली ने कहा कि सलमान जानते थे कि वह 40-50 फीसद फिल्म में लंगोट में नजर आएंगे।

मुंबई: हिन्दी फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को लगता है कि इंटरनेट के लिए बनने वाली फिल्में सिनेमा का भविष्य होंगी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'मुझे लगता है कि मुझे ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को पता है कि सिनेमा का भविष्य इंटरनेट फिल्में हैं क्योंकि ढाई घंटे की फिल्में भविष्य नहीं हैं। भविष्य ऑनलाइन फिल्में हैं। जितनी जल्दी हम यह समझ लें, उतनी जल्द हम तारतम्य स्थापित कर लेंगे। हम बाकी दुनिया से पीछे नहीं होंगे।' अभिनेत्री यहां फिल्मकार शिरीष कुंदर की शॉर्ट फिल्म ‘कृति’ के लांच के मौके पर बात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि वह शॉर्ट फिल्म में काम करना चाहती हैं लेकिन वह ‘कृति’ की तरह ही प्रभावशाली होनी चाहिए क्योंकि शॉर्ट फिल्म में प्रेम कहानी या जिंदगी के किसी और पहलू का नहीं उठाया जा सकता। उसमें कुछ ऐसी बात हो जो अपना प्रभाव छोड़े। ‘कृति’ एक साइकोलॉजिकल-थ्रिलर फिल्म है। 18 मिनट की फिल्म में मनोज वाजपेयी, राधिका आप्टे और नेहा शर्मा मुख्य किरदारों में हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख