ताज़ा खबरें
मोदी-केजरीवाल भ्रष्ट और कायर हैं, दिल्ली दोनों ने बर्बाद किया: प्रियंका
राष्ट्रपति का सम्मान करती हैं सोनिया जी,बयान तोड़ा-मरोड़ा गया: प्रियंका
महाकुंभ में फंसे लोगों को राहत देने की व्यवस्था करे सरकार:अखि‍लेश
राष्ट्रपति ने दिया विकसित भारत का संदेश, कुंभ हादसे पर जताया दुख

मुंबई: अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ का तीसरा पोस्टर शनिवार को जारी किया गया जिसमें फिल्म की हिरोइन एरिका नजर आ रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन अजय देवगन ने ही किया है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म से पोलैंड की अभिनेत्री एरिका बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखेंगी। अजय देवगन ने फिल्म का यह पोस्टर ट्विटर पर जारी किया। उन्होंने लिखा, ‘रोमांटिक साहसिक ‘शिवाय’ के लिए अपनी सांसें थाम लीजिए।’ इस पोस्टर में अजय रेलिंग से गिर रही एरिका का बचा रहे हैं। ऐसा प्रतित हो रहा है कि फिल्म की शूटिंग बुल्गारिया की बर्फ की चोटियों में की गई है। फिल्म में सायरा बानो की नातिन सायशा सहगल भी है। ‘शिवाय’ 28 अक्तूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

मुंबई: बॉलीवुड की स्टार जोड़ी सैफ अली खान और करीना कपूर खान इस साल के अंत तक अपने पहले बच्चे के माता पिता बन सकते हैं। सैफ ने कंफर्म किया है कि बेबो दिसंबर तक मम्मी बन सकती हैं। सैफ (45) ने मुंबई में एक बयान में कहा कि मेरी पत्नी और मैं यह घोषणा करना चाहते हैं कि दिसंबर तक हमारे घर नन्हा मेहमान आ सकता है। हम अपने शुभचिंतकों की दुआओं और उनके समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं और साथ ही प्रेस का भी शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जिसने अपनी समझदारी और धैर्य का परिचय दिया। हाल में करीना (35) और सैफ जब लंदन से लौटे तब इस जोड़े के माता पिता बनने को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं। उनकी कुछ तस्वीरें भी मीडिया में छाई हुई थीं जिनमें करीना के पेट का उभार साफ पता चल रहा था। बहरहाल, इस यात्रा से लौटने के बाद जब मीडिया ने पिछले महीने बजरंगी भाईजान की अभिनेत्री से इस बारे में पूछा तब अभिनेत्री ने ऐसी खबर से साफ इनकार किया। सैफ इससे पहले अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी कर चुके हैं और अमृता से उन्हें दो बच्चे- बेटी सारा और बेटा इब्राहीम हैं।

जयपुर: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के उस बयान से विवाद खड़ा हो गया है जब उन्होंने कुर्बानी के नाम पर बकरा काटने की प्रथा पर अपनी राय रखी। इरफान अपनी आने वाली फिल्म 'मदारी' के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे हुए थे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान इरफान ने कहा 'जितने भी रीति-रिवाज, त्यौहार हैं, हम उनका असल मतलब भूल गए हैं, हमने उनका तमाशा बना दिया है। कुर्बानी एक अहम त्यौहार है। कुर्बानी का मतलब बलिदान करना है। किसी दूसरे की जान कुर्बान करके मैं और आप भला क्या बलिदान कर रहे हैं?' इरफान ने कहा 'जिस वक्त यह प्रथा चालू हुई होगी, उस वक्त भेड़-बकरे भोजन के मुख्य स्रोत थे। तमाम लोग थे जिन्हें खाने को नहीं मिलता था। उस वक्त भेड़-बकरे की कुर्बानी एक तरह से अपनी कोई अज़ीज़ चीज़ कुर्बान करना और दूसरे लोगों में बांटना था। आज के दौर में बाजार से दो बकरे खरीद कर लाए तो उसमें आपकी कुर्बानी क्या है। हर आदमी दिल से पूछे, किसी और की जान लेने से उसे कैसे सवाब मिल जाएगा, कैसे पुण्य मिलेगा।' अपनी बात पूरी करते हुए इरफान ने कहा कि 'जो फतवा देने वाले लोग हैं, उन लोगों को इस्लाम के नाम को बदनाम करने वालों के खिलाफ फतवा देना चाहिए। उनके खिलाफ देना चाहिए जो आतंकवाद की दुकान चला रहे हैं, जिन्होंने आतंकवाद के बिजनेस खोल रखे हैं।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने कहा कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने बलात्कार वाली अपनी टिप्पणी पर आयोग को दिए गए जवाब में माफी नहीं मांगी है। ललिता ने कहा कि आयोग इस मामले पर विचार कर रहा है। महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा, ‘सलमान खान ने एक जवाब भेजा है और इसमें माफी मांगने जैसा रूझान नहीं है। हमें अब यह फैसला करने की जरूरत है कि आगे क्या करना है। हमें देखना है कि हमारे अधिकार क्षेत्र में क्या है और इसमें कैसे कानूनी पहलू शामिल हैं। हम अभी सलमान खान के जवाब का ब्योरा नहीं देने जा रहे। हमें पहले विस्तार से देखना होगा, अपने वकीलों से विचार विमर्श करना होगा। इसके बाद ही हम उनके जवाब और अपने अगले कदम को सार्वजनिक करेंगे।’ सलमान खान ने मंगलवार शाम एक वकील के जरिए ई-मेल कर राष्ट्रीय महिला आयोग को अपना जवाब भेजा था जबकि आयोग ने नोटिस सीधा बॉलीवुड अभिनेता के आवास पर भिजवाया था। ललिता ने कहा, ‘जवाब उनके वकील की तरफ से आया है, इसका मतलब है कि यह एक कानूनी जवाब है। इसलिए हम ऐसे ही जवाब नहीं दे सकते।’ महिला आयोग की अध्यक्ष ने इससे पहले कहा था कि यदि अभिनेता ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो उन्हें आयोग के सामने पेश होने के लिए कहा जा सकता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख