ताज़ा खबरें
मोदी-केजरीवाल भ्रष्ट और कायर हैं, दिल्ली दोनों ने बर्बाद किया: प्रियंका
राष्ट्रपति का सम्मान करती हैं सोनिया जी,बयान तोड़ा-मरोड़ा गया: प्रियंका
महाकुंभ में फंसे लोगों को राहत देने की व्यवस्था करे सरकार:अखि‍लेश
राष्ट्रपति ने दिया विकसित भारत का संदेश, कुंभ हादसे पर जताया दुख

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अभिनीत फिल्म सुल्तान बुधवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म एंटरटेनमेंट के पैमाने पर पूरी तरह खरी उतरती है। ईद के मौके पर सलमान के फैंस जिस तरह की उनकी फिल्म का इंतजार करते हैं वैसा मसाला और मनोरंजन इस फिल्म में भरपूर है। पहली बार किसी फिल्म में सलमान ने एक पहलवान की भूमिका अदा की है और वो पूरी तरह छा गए है। फिल्म की कहानी हरियाणा में रहने वाले सुल्तान अली खान यानी सलमान खान की है। सुल्तान की मुलाकात जब आरफा यानी अनुष्का शर्मा से होती है तो उसकी रेसलिंग देखकर सुल्तान भी एक रेसलर बनना चाहता है। क्योंकि उसके हिसाब से एक रेसलर की ही शादी, रेसलर से हो सकती है। इस बीच फिल्म में कई उतार चढ़ाव आते हैं। फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है। इस बीच सुल्तान की निजी जिंदगी और प्रोफेशनल जिंदगी में तालमेल बिठाना मुश्किल होता है। सुल्तान की प्रोफेशनल जिंदगी काफी प्रभावित होती है। फिर सुल्तान एक खास वजह से जिंदगी में एक अहम फैसला लेता है। उसकी जिंदगी में कोच के रुप में रणदीप हुड्डा आते है। अब सवाल यही है कि क्या सुल्तान खुद को दुनिया के सामने साबित कर पाएगा या नहीं? इसका पता आपको सिनेमाघर में ही चलेगा। सलमान ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। उन्होंने एक पहलवान की भूमिका के लिए शारीरिक तौर पर काफी बदलाव लाया है।

मुंबई: बालीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘जग्गा जासूस’ का प्रचार इकट्ठे ही करेंगे। ऐसी अफवाहें थी कि रणबीर और कैटरीना लंबे समय तक चले अपने रिश्ते के टूट जाने के बाद अब फिल्म का प्रचार एक साथ नहीं करेंगे। फिल्म निर्माता और डिजनी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ सिद्धार्थ राय कपूर ने से कहा ‘ रणबीर और कैटरीना पूरी तरह पेशेवर हैं और दोनों ही वह सब करेंगे जो ‘जग्गा जासूस’ के प्रचार के लिए जरूरी होगा । ’ निर्देशक अनुराग बसु की जासूसी-ड्रामा फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी। ‘जग्गा जासूस’ पहले 2014 अक्तूबर या नवंबर में रिलीज होने वाली थी लेकिन मुख्य किरदारों की पूर्व प्रतिबद्धताओं के चलते इसकी रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी गई। सिद्धार्थ ने कहा, ‘ शूटिंग अंतिम चरण में है, कुछ ही दिनों में शूटिंग पूरी हो जाएगी। इसके बाद ही हम रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे। ’ फिल्म के अगले साल रिलीज होने के सवाल पर सिद्धार्थ ने कहा कि शूटिंग खत्म होने के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।

नई दिल्ली: बॉलीवुड में बाहर से आईं अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि वह भूमिका का चयन करने में बहुत सावधानी बरतती हैं क्योंकि उन्हें मालूम है कि एक गलत कदम उन्हें काम से बाहर करा सकता है। दक्षिण की फिल्मों में सफलता का परचम लहरा चुकी 28 वर्षीय अभिनेत्री, बॉलीवुड में हिट फिल्में देने का दबाव महसूस करती हैं जिसकी वजह वहां गलाकाट प्रतिस्पर्धा है। यहां आईं पन्नू ने बताया, ‘फिल्मों का चयन करते समय मैं काफी तनाव में रहती हूं। मैं गलत कदम नहीं उठा सकती। फिल्म नहीं चलेगी, इस बात का एक प्रतिशत भी संदेह होने पर मैं आगे नहीं बढ़ सकती। जिस फिल्म में मैं काम कर रही हूं, उसको लेकर मुझे पक्का रहना होता है। यही वजह है कि मुझे फिल्में साइन करने में काफी समय लगता है।’ उन्होंने कहा, ‘पेशकशों को प्राप्त करना आसान है, लेकिन सही पेशकश का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण है।’ तापसी पन्नू ने डेविड धवन की 2013 की कॉमेडी फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ के साथ बॉलीवुड में कदम रखा जिसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार अभिनीत ‘बेबी’ में एक छोटी किंतु प्रभावशाली भूमिका अदा की।

मुंबई: बत्तीस साल की एक मॉडल ने मंगलवार को चर्चित गायक मीका सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई जबकि सिंह ने जवाबी शिकायत दर्ज कराते हुए जबरन धन वसूली का आरोप लगाया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर वरसोवा थाने में भादंसं की धाराओं 354 (महिला की शील भंग करना), 323 (चोट पहुंचाना) और 504 (जानबूझकर अपमान करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि मॉडल अक्सर मीका के घर जाया करती थी। हालांकि आरोप खारिज करते हुए मीका ने शाम को जवाबी शिकायत दर्ज कराई और कहा कि मॉडल उससे जबरन धन वसूलने का प्रयास कर रही थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख