ताज़ा खबरें
मोदी-केजरीवाल भ्रष्ट और कायर हैं, दिल्ली दोनों ने बर्बाद किया: प्रियंका
राष्ट्रपति का सम्मान करती हैं सोनिया जी,बयान तोड़ा-मरोड़ा गया: प्रियंका
महाकुंभ में फंसे लोगों को राहत देने की व्यवस्था करे सरकार:अखि‍लेश
राष्ट्रपति ने दिया विकसित भारत का संदेश, कुंभ हादसे पर जताया दुख

मुंबई: 'उड़ता पंजाब’ की पिछले सप्ताह आधिकारिक रिलीज से पहले अवैध तरीके से फिल्म को ‘अपलोड’ करने के मामले में दिल्ली के एक शख्स को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी दीपक कुमार को मुंबई पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ में बुधवार को तलब किया गया जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जांच करने वाले अधिकारियों ने पाया है कि सेंसर बोर्ड की मूल कॉपी ‘चोरी’ हुई और इसके बाद वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई। अधिकारी ने पहले कहा था कि कुमार को दिल्ली में पकड़ा गया लेकिन बाद में स्पष्ट किया गया कि लीक हुई फिल्म के मामले में आरंभिक जांच और वेबसाइट के मालिक का पता लगाने को लेकर स्थानीय पुलिस की एक टीम के दिल्ली जाने के बाद उसे तलब किया गया था। फिल्म निर्माता फैंटम फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के उप महाप्रबंधक (कानूनी) सत्यजीत मुखर्जी ने इंटरनेट पर फिल्म को अवैध तरीके से अपलोड करने को लेकर 15 जून को साइबर पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी।

नई दिल्‍ली: फिल्मकार अनुराग कश्यप ने बलात्कार पीड़िता से तुलना करने को लेकर अभिनेता सलमान खान की आलोचना करते हुए कहा कि उनका इस तरह की टिप्पणी करना 'सोच की कमी' और 'मूर्खता' है। उन्होंने साथ ही सलमान का साक्षात्कार करने वाले पत्रकार के उनकी टिप्पणी पर कथित रूप से हंसने को लेकर भी सवाल किया। गौरतलब है कि कुश्ती पर आधारित फिल्म 'सुल्तान' के लिए कड़ा प्रशिक्षण लेने वाले अभिनेता ने पत्रकारों को दिए एक सामूहिक साक्षात्कार में कहा है कि फिल्म 'सुल्तान' के एक खास दृश्य की थका देने वाली शूटिंग करने के बाद उन्होंने एक 'बालात्कार पीड़िता' की तरह महसूस किया। उन्होंने कहा, 'उन छह घंटों की शूटिंग के दौरान, मुझे बहुत भार उठाना पड़ता था और धक्का देना पड़ता था। यह करना मेरे लिए बहुत मुश्किल था, क्योंकि मुझे 120 किलोग्राम के वजन वाले एक ही व्यक्ति को 10 अलग-अलग तरीकों से 10 बार उठाना पड़ता था। और कई बार मैं खुद मैदान में गिर जाता था।' सलमान ने कहा, 'रिंग में होने वाली असली लड़ाई के दौरान इस तरह के काम को बहुत बार दोहराया नहीं जाता है। जब मैं शूटिंग के बाद रिंग से बाहर आता था, तब मैं एक बलात्कार पीड़िता की तरह महसूस करता था।' अभिनेता को लगा कि उन्हें ऐसी तुलना नहीं करनी चाहिए थी इसलिए उन्होंने इसके तुरंत बाद कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मुझे ऐसा कहना चाहिए..।'

मुंबई: 'दुष्कर्म पीड़ित' महिला की त्रासदी से अपनी थकान की तुलना करने को लेकर विवादों में घिरे सुपरस्टार सलमान खान के पिता और पटकथा लेखक सलीम खान उनके बचाव में सामने आए हैं। सलीम खान ने सलमान की टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। सलीम खान ने कहा है कि 'दुष्कर्म पीड़िता' जैसा महसूस करने की बात को लेकर सलमान का कोई गलत इरादा नहीं था। उन्होंने सलमान की ओर से इस मामले में माफी मांगी है। सलीम ने ट्विटर पर लिखा, नि:संदेह सलमान ने जो कहा है और जो तुलना की है, वह गलत है। लेकिन, उनका इरादा गलत नहीं था। मैं उनके परिवार, उनके प्रशंसकों और उनके दोस्तों की ओर से माफी मांगता हूं। सलमान से उनकी आगामी फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग से संबंधित अनुभव पर बयान देने के लिए कहा गया था, जिस पर उन्होंने कहा कि वह इसकी शूटिंग के बाद दुष्कर्म की शिकार महिला की तरह महसूस करते थे। सलमान से यहां शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में पूछा गया कि 'सुल्तान' के कुश्ती वाले दृश्यों की शूटिंग करना किस हद तक मुश्किल था? जवाब में उन्होंने कहा, उन छह घंटों की शूटिंग के दौरान बहुत ज्यादा उठा-पटक हुई, जो अविश्वसनीय थी। मैं 120 किलोग्राम के व्यक्ति को उठा रहा था और नीचे पटक रहा था। मुझे ऐसा 10 बार करना पड़ा था।

लुधियाना: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की आगामी फिल्म 'दंगल' हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधारित फिल्म है। आमिर फिलहाल इस फिल्म की शूटिग पंजाब में कर रहे हैं। इस दौरान आमिर ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मैं अभी यहां ‘दंगल’ की शूटिग कर रहा हूं। हम दो चरणों में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। मैं इस फिल्म में महावीर के जवानी और बुढ़ापा इन दोनों रूपों में नजर आऊंगा। अभी महावीर सिंह के जवानी के पलों को शूट किया जा रहा है। आमिर करते हैं, मैंने फिल्म के निर्देशक नीतेश तिवारी से कहा कि हम रिवर्स में शूटिंग करेंगे। पहले मेरे मोटे किरदार में शूटिंग करना बेहतर होगा, क्योंकि इससे मुझे मोटापा कम करने में मदद मिलेगी और बाद मैं बाद में पतले किरदार में शूटिग कर पाऊंगा। आमिर फिल्म में मोटे किरदार की शूटिंग पहले करने के सवाल पर कहते हैं कि जब हमने दंगल की शूटिंग शुरू की तब मैं ‘पीके’ की शूटिंग पूरी कर चुका था और पूरी तरह फिट भी था। ऐसे समय में मेरे लिए वजन बढ़ाना मुश्किल नहीं था। इसलिए मैंने वजन बढ़ाकर ‘दंगल’ की शूटिंग शुरू की, क्योंकि फिल्म के लिए वजन बढ़ाने के बाद आप उसे घटा सकते हो। आप दबाव में होते हो। 80 प्रतिशत फिल्मों में मेरा वजन 98 किलो है। उन्होंने इतनी जल्दी वजन कैसे घटाया, इस पर वह कहते हैं, यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है। आपको डाइट करने की जरूरत भी नहीं है। आप दिन में जितनी कैलोरी खाते हैं, उतनी घटाएं भी। आमिर पंजाब के तूसा गांव के पास लील अखाड़े में ‘दंगल’ की 15 दिन की शूटिंग कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख