ताज़ा खबरें
मोदी-केजरीवाल भ्रष्ट और कायर हैं, दिल्ली दोनों ने बर्बाद किया: प्रियंका
राष्ट्रपति का सम्मान करती हैं सोनिया जी,बयान तोड़ा-मरोड़ा गया: प्रियंका
महाकुंभ में फंसे लोगों को राहत देने की व्यवस्था करे सरकार:अखि‍लेश
राष्ट्रपति ने दिया विकसित भारत का संदेश, कुंभ हादसे पर जताया दुख

मुंबई: फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स- द रिटर्न ऑफ जैन्डर केग’’ का लोगो अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया। इस फिल्म में विन डीजल, डॉनी येन, टोनी जा, निना डॉबरेव, रोरी मकेन, रबी रोज और सैम्युएल एल जैक्सन जैसे सितारे भी दीपिका के साथ हैं। दीपिका ने इंस्टाग्राम पर लोगो और वीडियो पोस्ट किया। ‘एक्सएक्सएक्स: द रिटर्न ऑफ जैन्डर केग’’ 20 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी।

मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि फिल्में ऑनलाइन लीक करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। हाल ही में उड़ता पंजाब, ग्रेट ग्रैंड मस्ती और सलमान खान अभिनीत सुलतान जैसी फिल्में आधिकारिक रिलीज से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गयीं। सलमान खान ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘यह बड़ा घृणास्पद है कि फिल्में रिलीज होने पहले ही ऑनलाइन लीक हो रही हैं। ये लोग चोर से कुछ कम नहीं हैं क्योंकि वे दूसरे के कठिन परिश्रम पर पैसे बनाते हैं। यह सबसे खराब पेशा है।’ उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि आपको ऐसे लोगों पर टाडा लगाना चाहिए जो इसे (पाइरेटेड सीडी) खरीदते और बेचते हैं। चूंकि हम कर चुकाते हैं और महाराष्ट्र में सबसे अधिक कर है तो कुछ न कुछ तो किया ही जाना चाहिए। जब दो लोग जेल जायेंगे तो अन्य खुद ही यह करना रोक देंगे। ऐसा दक्षिण में तो नहीं होता।’ वैसे इसके लिए जो कारण गिनाए जाते हैं उनमें एक टिकटों का बहुत अधिक दाम होना है। इस संबंध में 50 वर्षीय दबंग स्टार ने कहा कि उनका मानना है कि सप्ताहांत के बाद टिकट के दाम घट जाते हैं और एक ही पर्दे वाले सिनेमाघरों भी हैं जहां दाम बहुत कम होते हैं। सलमान खान अब अगली बार कबीर खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में नजर आयेंगे।

मुंबई: अभिनेत्री कैटरीना कैफ शनिवार को अपने जन्मदिन पर फेसबुक से जुड़ गई। वह अभी तक किसी भी सोशल मीडिया साइट पर नहीं थी। ‘बैंग-बैंग’ की 33 वर्षीय अभिनेत्री ने फेसबुक पर अपने समुद्र के सामने बने अपार्टमेंट की एक वीडियो साझा की जिस पर लिखा था ‘लेट्स डू इट’। इस वीडियो में सफेद टैंक टॉप और डेनिम शॉर्ट्स पहने कैटरीना ने अपने प्रशंसकों को अच्छी तरह व्यवहार करने और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए कहा। कैटरीना ने अपनी प्रोफाइल पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर लगाई है। अभी तक करीब 36 लाख लोग कैटरीना के इस पेज को लाइक कर चुके हैं। रणबीर और कैटरीना एक साथ करेंगे ‘जग्गा जासूस’ का प्रचार और पढ़ें रणबीर और कैटरीना एक साथ करेंगे ‘जग्गा जासूस’ का प्रचार ‘फीतूर’ अभिनेत्री ने अपना जन्मदिन अपने फिल्म जगत के दोस्तों अल्वीरा खान अग्निहौत्री, करन जौहर, अयान मुखर्जी, सुल्तान के निर्देशक अली अब्बास जफर, कबीर खान और उनकी पत्नी मिनी माथुर, सिद्धार्थ कपूर, अभय देओल और अपनी प्रबंधक रेशमा शेट्टी के साथ मनाया।

मुंबई: बलात्कार से तुलना करने संबंधी बयान को लेकर विवादों के केन्द्र में रहे सुपरस्टार सलमान खान ने कहा है कि जब उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता है तो उन्हें दुख होता है। पचास वर्षीय फिल्मी सितारे सलमान खान ने हाल ही में ‘सुल्तान’ फिल्म की जबरदस्त थकाऊ शूटिंग के अनुभव की तुलना ‘बलात्कार पीड़ित महिला’ की व्यथा से की थी। इस बयान को लेकर सलमान विवादों में आ गए थे। सतीश कौशिक ने सलमान खान को बताया 'रैगिंग बुल' उन्होंने यहां कहा, ‘अब मुझे आपको कुछ ऐसी चीज देनी चाहिए जो अगले दो सप्ताह तक सुखिर्यों में रहे। यदि मैं कुछ न कहूं तो मैं उबाऊ कहलाऊं। मैं नौकरी के प्रति आपकी जिम्मेदारी समझता हूं। लेकिन अगर मैं कुछ कहूं तो मेरे प्रशंसक इसे पसंद नहीं करेंगे। इसलिए आप तय करें और मुझे बताएं कि आप मुझसे क्या चाहते हैं।’ उन्होंने कहा कि यदि वह कुछ नहीं कहते तो भी उनके बारे में चीजें लिखी जाएंगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख