ताज़ा खबरें
मोदी-केजरीवाल भ्रष्ट और कायर हैं, दिल्ली दोनों ने बर्बाद किया: प्रियंका
राष्ट्रपति का सम्मान करती हैं सोनिया जी,बयान तोड़ा-मरोड़ा गया: प्रियंका
महाकुंभ में फंसे लोगों को राहत देने की व्यवस्था करे सरकार:अखि‍लेश
राष्ट्रपति ने दिया विकसित भारत का संदेश, कुंभ हादसे पर जताया दुख

मुंबई: ट्विंकल खन्ना ने वरिष्ठ अभिनेता नसीरूद्दीन शाह पर उनकी इस टिप्पणी के लिए पलटवार किया है जिसमें जिन्होंने कथित तौर पर कहा था 70 के दशक में हिन्दी फिल्म उद्योग में ‘मध्यम स्तर’ लाने के लिए उनके दिवंगत पिता राजेश खन्ना जिम्मेदार है। राजेश खन्ना की बड़ी बेटी 42 वर्षीय ट्विंकल और उनकी मां डिंपल कपाड़िया ने ट्वीट किया, ‘महोदय अगर आप जीवत लोगों का सम्मान नहीं कर सकते हैं तो मृतक का कीजिए- ‘मध्यम स्तर’ एक ऐसे व्यक्ति पर हमला है जो प्रतिक्रिया नहीं दे सकता। एट नसीरूद्दीन शाह।’ एक साक्षात्कार में शाह ने कहा था कि 70 का दशक वह वक्त था जब हिन्दी फिल्मों में मध्यम स्तर आया और तभी राजेश खन्ना इस उद्योग में आए, जो उनके मुताबिक एक ‘कमजोर अभिनेता’ थे। ट्विंकल के मित्र और फिल्मकार करण जौहर उनसे सहमत थे और शाह की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी ‘अच्छी नहीं है।’ ‘मिसेज फनी बोन’ की लेखिका को ट्विटर में करण ने कहा ‘मैं आपसे सहमत हूं,.. वरिष्ठता का सम्मान होना चाहिए लेकिन यह टिप्पणी अच्छी नहीं है।’ ‘बहारों के सपने’, ‘अराधना’, ‘हाथी मेरे साथी’, ‘अमर प्रेम’ और ‘आप की कसम’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की छटा बिखेरने वाले राजेश खन्ना का जुलाई 2012 में कैंसर से निधन हो गया था।

नई दिल्ली: नीतीश भारद्वाज की टेलीविजन पर सबसे यादगार भूमिकाओं में से एक भूमिका ‘महाभारत’ धारावाहिक में निभाया गया भगवान कृष्ण का किरदार है लेकिन 20 साल के बाद ‘मोहनजोदारो’ फिल्म से वापसी करने जा रहे अभिनेता का कहना है कि वह आधुनिक कहानियों में चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं अदा करना चाहते हैं। बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में कृष्ण की भूमिका के बाद नीतीश का नाम घर-घर में चर्चित हो गया था। उनका कहना है कि उन्होंने पौराणिक कथा पर आधारित धारावाहिक में काम के दौरान अपने अभिनय का आनंद लिया और वह व्यावसायिक फिल्मों में भी समान रूप से सहज हैं। अभिनेता ने बताया, ‘मैं आधुनिक कहानियों में काम करना चाहता हूं। एक अभिनेता के रूप में दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने के लिए मैं तैयार हूं। भगवान की भूमिका करने के बाद मैं मानवीय भावनाओं पर केंद्रित चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं को निभाने के लिए तैयार हूं।’ एक प्रशिक्षित थियेटर निर्देशक नीतीश फीचर फिल्म ‘पितृऋण’ से अपनी निर्देशकीय पारी की शुरुआत कर चुके हैं। लंबे समय के बाद वह आशुतोष गोवारिकर की फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म में उन्होंने एक किसान दुर्जन का किरदार निभाया है।

चेन्नई: अभिनेता रजनीकांत अभिनीत फिल्म ‘कबाली’ ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन रिकार्ड 250 करोड़ रुपये की कमाई की है। तमिल भाषा की यह फिल्म शुक्रवार को पूरे विश्व में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने तमिलनाडु के सिनेमाघरों से ही 100 करोड़ रुपये की कमाई की। निर्माताओं की ओर जारी एक बयान में कहा गया है, ‘भारत में फिल्म ने 250 करोड़ रुपये की कमाई की है जिसमें 100 करोड़ रुपये तमिलनाडु से और 150 करोड़ रुपये भारत में राज्य के बाहर के स्थानों से कमाये हैं।’ ‘कबाली’ पूरे विश्व में करीब 8000 से 10000 स्क्रीन में रिलीज हुई थी। इसमें 480 स्क्रीन अमेरिका में, 490 मलेशिया में और 500 से अधिक खाड़ी देशों में स्थित हैं। कबाली फिल्म का रिव्यू: 'मसीहा' के किरदार में छा गए रजनीकांत, एक्शन सींस के साथ दमदार डायलॉग और पढ़ें कबाली फिल्म का रिव्यू: 'मसीहा' के किरदार में छा गए रजनीकांत, एक्शन सींस के साथ दमदार डायलॉग फिल्म ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, स्ट्जिरलैंड, डेनमार्क, हालैंड, स्वीडन, दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया में रिलीज हुई है।

नई दिल्ली: दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत अभिनीत फिल्म 'कबाली' आज रिलीज हो गई। चेन्नई के एक थियेटर में फिल्म सुबह 4 बजे ही रिलीज हो गई। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। चेन्नई, बैंगलोर के लगभग सभी सिनेमाघरों में सभी शोज हाउसफुल है। कई जगहों पर उनके फैंस से एक ही दिन फिल्म को दो-से तीन बार देखने के लिए फिल्म की टिकटें खरीदी है। 'कबाली' दुनियाभर के 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। रजनीकांत के फैंस में उनका क्रेज इस कद्र है कि 'कबाली' की टिकट लेने के लिए रात से ही लोग टिकट काउंटर पर जमा हो गए थे। रजनीकांत के फैन्स ने टिकट नहीं मिलने पर चेन्नई के कासी थियेटर में हंगामा भी किया। टिकट नहीं मिलने वालों का आरोप है कि फिल्म के प्रोड्यसर ने थियेटर मालिक के साथ मिलकर सारे टिकट कंपनियों को दे दिए हैं और काउंटर पर टिकट मिले ही नहीं। मुंबई के थियेटर के अंदर फिल्म देखने से पहले फैंस ने जश्न मनाया। दक्षिण से प्राप्त समाचारों के अनुसार दर्शकों में इसका खुमार बढता जा रहा है। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ‘कबाली’ को देखने के लिए कई निजी कम्पनियों ने अपने कर्मचारियों के लिए सिनेमाघरों में बल्क में 22 जुलाई से 24 जुलाई के मध्य के टिकट बुक कराए हैं। कुछ निजी कम्पनियों ने कर्मचारियों में ‘कबाली’ को देखने की उत्सुकता को लेकर अपने कार्यालयों में 22 जुलाई को छुट्टी का ऐलान कर दिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख