ताज़ा खबरें
मुर्शिदाबाद हिंसा पीड़ितों से मिले गवर्नर, -बोले जल्द होगी ठोस कार्रवाई
स्टालिन ने शाह पूछा- 'क्या राज्यों के अधिकारों की मांग करना गलत है'
आजम खान को तीन मामलों में मिली जमानत, लेकिन अभी जेल में रहेंगे

गुवाहाटी: असम में आज 3.1 और 5.5 तीव्रता वाले भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। फिलहाल जानमान के किसी नुकसान की खबर नहीं है। मौसम विभाग ने बताया कि गुवाहाटी और राज्य के अन्य स्थानों पर 3.1 तीव्रता का पहला झटका तड़के पांच बजकर 30 मिनट पर आया। इसका केंद्र राज्य के कारबी आंगलोंग जिले में धरती से दस किलोमीटर नीचे स्थित था। दूसरा मध्यम तीव्रता का झटका सुबह सात बजकर 41 मिनट पर आया और इसका केंद्र भारत-म्यांमा क्षेत्र में जमीन से 100किमी नीचे स्थित था। शिलांग से प्राप्त खबर के मुताबिक मेघालय और ज्यादातर पूर्वोत्तर इलाके में भी मध्यम तीव्रता का एक झटका महसूस किया गया है। यहां के क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने को बताया कि सुबह लगभग सात बजकर 11 मिनट पर 5.5 तीव्रता का भूंकप का झटका महसूस किया गया और इसका केंद्र मणिपुर के नजदीक म्यांमा में था। यहां भी जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख