ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली: असम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रिपुन बोरा टीएमसी में शामिल हो गए हैं। तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में बोरा ने टीएमसी की सदस्यता ग्रहण की है। इसके पहले भी कई बड़े नेता टीएमसी की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं। बता दें कि अभी हाल ही में टीएमसी ने आसनसोल लोकसभा सीट और बालीगंज विधानसभा उपचुनावों में बड़ी जीत दर्ज की है।

टीएमसी ने ट्वीट कर बोरा का स्वागत किया और कहा कि रिपुन बोरा पूर्व पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री, असम में शिक्षा मंत्री, पूर्व राज्यसभा सांसद और असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष का स्वागत करते हुए पार्टी को खुशी हो रही है। वह आज सांसद अभिषेक बनर्जी की उपस्थिति में हमारे साथ शामिल हुए हैं।

पार्टी में शामिल होने के साथ ही बोरा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए हुए हैं।

इस बीच मुख्यमंत्री हिमंत सरमा ने कहा कि बोरा का निर्णय कांग्रेस का आंतरिक मामला था। उन्होंने कहा कि एक बात निश्चित है कि हाल ही में संपन्न राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस विधायकों ने रिपुन बोरा को वोट नहीं दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में संपन्न राज्यसभा चुनाव में विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार बोरा कांग्रेस और आल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआइयूडीएफ) के बीच क्रास वोटिंग और लड़ाई के कारण चुनाव हार गए थे।

पूर्वोत्तर में कांग्रेस के तीसरे बड़े नेता हैं रिपुन बोरा

मालूम हो कि सुष्मिता देव और मुकुल संगमा के बाद बोरा पूर्वोत्तर से कांग्रेस के तीसरे बड़े नेता हैं, जिन्होंने टीएमसी ज्वाइन की है। राज्य के पूर्व मंत्री रिपुन बोरा का असम में एक बड़ा नाम हैं। पिछले साल कांग्रेस के राज्य चुनाव हारने के बाद उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए स्थानीय इकाई प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था। असम में कांग्रेस संघर्ष कर रही है, यह हाल के राज्यसभा चुनावों में और अधिक स्पष्ट हो गया जब पार्टी के कड़े संघर्ष के बाद भी रिपुन बोरा हार गए हैं।

गौरतलब है कि टीएमसी असम में तेजी से पैर जमाने की कोशिश कर रही है और इसके नए पार्टी कार्यालय अगले सप्ताह तैयार होने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक तृणमूल की नजर अभी पूर्वोत्तर में असम, त्रिपुरा और मेघालय पर है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख