ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

गुवाहाटी: असम में लखीमपुर संसदीय सीट और बैथालांगसो (सु) विधानसभा सीट के लिए आज (शनिवार) उपचुनाव में करीब 61 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुकेश सी साहू ने कहा, ‘‘मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। कुल 60.93 फीसदी मतदान हुआ। लखीमपुर में 60.83 फीसदी और बैथालांगसो में 65 फीसदी मतदान हुआ।’’ उन्होंने कहा कि लखीमपुर में मतदान के दौरान आठ ईवीएम बदली गईं, हालांकि विधानसभा सीट पर कोई ईवीएम नहीं बदलनी पड़ी। लखीमपुर संसदीय सीट के लिए उपचुनाव इसलिए जरूरी हो गया था क्योंकि मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल गत मई में हुए विधानसभा चुनाव में माजुली :सु: सीट से विधानसभा के लिए चुने गए थे। माजुली (सु) विधानसभा क्षेत्र लखीमपुर संसदीय क्षेत्र के तहत ही आता है। बैथालांगसो में यह इसलिए जरूरी हो गया था क्योंकि वर्तमान कांग्रेस विधायक मान सिंह रोंगपी गत जुलाई में पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। लखीमपुर संसदीय सीट के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें अमिया कुमार हांडिक (माकपा), प्रधान बरूआ (भाजपा), हेमा हरि प्रसन्ना पेगू (कांग्रेस), हेम कांत मिरी (एसयूसीआई कम्युनिस्ट) और दिलीप मोरन (निर्दलीय) शामिल हैं।

1511110 मतदाता इन सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। माजुली (सु), नाओबाउचा, लखीमपुर, धकुआखाना (सु), धेमजी (सु), जोनाई (सु), छाबुआ, दमदम और सादिया में कुल मिलाकर 1954 मतदान केंद्र हैं। पश्चिमी कारबी आंगलांग जिले में स्थित बैथालांगसो (सु) विधानसभा सीट के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें मानसिंह रोंगपी (भाजपा), रूपसिंह रोंगहांग (कांग्रेेस) और राजेन तिमुंग (निर्दलीय) शामिल हैं। इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 180203 मतदाता करेंगे। इस विधानसभा क्षेत्र में 246 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। मतदान शाम चार बजे समाप्त हुआ और मतगणना 22 नवम्बर को होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख