ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

भुवनेश्वर: रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन की निरंतर आलोचना करने वाले भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कहा कि रिजर्व बैंक का प्रमुख एक सरकारी कर्मचारी है और उसका चुनाव लोकप्रियता के आधार पर नहीं किया जाता है। राजन के दूसरा कार्यकाल स्वीकार नहीं करने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया में स्वामी ने कहा, ‘रघुराम राजन भारत सरकार के कर्मचारी हैं। हम कर्मचारियों का चयन लोकप्रियता के आधार नहीं करते।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे कई पत्रों में स्वामी ने राजन को यह कहते हुए पद से हटाने की मांग की थी कि वह मानसिक रूप से पूरी तरह भारतीय नहीं हैं और वे गोपनीय तथा संवदेनशील वित्तीय सूचनाएं विश्व भर में भेजते हैं। राजन ने आज रिजर्व बैंक के कर्मचारियों को लिखे पत्र में कहा कि वह 4 सितंबर को केंद्रीय बैंक प्रमुख का कार्यकाल पूरा होने पर शिकागो लौट जाएंगे और पठन-पाठन के काम से जुड़ेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख