ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने बाकी हैं, इसी बीच बीजू जनता दल (बीजेडी) ने संकेत दे दिया है कि वो किसके साथ जाएगी। बीजेडी के नेता अमर पटनायक ने कहा है कि जो भी ओडिशा की मदद करेगा उसकी सरकार बनाने में समर्थन देंगे। अमर पटनायक ने कहा, 'हम संभवतः उस पार्टी या गठजोड़ का समर्थन करेंगे, जो केंद्र में सरकार बनाएगा और ओडिशा के लंबे समय से चले आ रहे अनसुलझे मुद्दों को हल करने में मदद करेगा।'

अमर से जब यह पूछा गया कि क्या बीजेडी जैसी क्षेत्रीय पार्टियां केंद्र में किंगमेकर होंगी, उन्होंने कहा कि, 'जैसा कि बीजू पटनायक ने कहा था कि अब तक हर पार्टी ओडिशा के लंबे समय से चले आ रहे अनसुलझे मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं थी लेकिन इस बार जो हमारे प्रदेश के लिए सोचेगा, काम करेगा उसी को हम समर्थन करेंगे।

 

सभी को 23 मई के परिणाम का इंतजार करना चाहिए

बीजेडी नेता ने बताया कि हम एग्जिट पोल के नतीजों को नहीं मानते इस बार भी बीजेडी प्रदेश में 2014 की तरह प्रर्दशन करेगी। जो परिणाम आएगा वह पहले से और भी बेहतर होगा। अमर पटनायक ने कहा कि, हम सभी को 23 मई के परिणाम का इंतजार करना चाहिए। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रविवार शाम को जारी ज्यादातर एक्जिट पोल के मुताबिक एक बार फिर भाजपा नीत राजग बहुमत से केन्द्र में सरकार बनाता दिख रहा है। लगभग सभी एक्जिट पोल में भाजपा नीत गठबंधन को 272 के जादुई आंकड़े को पार करता दिखाया गया है।

एक्जिट पोल में ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजेडी) को नुकसान

लोकसभा चुनाव के एक्जिट पोल में ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजेडी) को नुकसान होता दिख रहा है, लेकिन विधानसभा चुनावों एक बार फिर से वापसी के संकेत दिख रहे हैं। आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल के मुताबिक, नवीन पटनायक पांचवी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख