ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक 10 हजार करोड़ रुपये वाली योजना शुरू करने की घोषणा शुक्रवार को की। पटनायक ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने जीविकोपार्जन एवं आय वृद्धि के लिए कृषक सहायता (केएएलआईए) को मंजूरी दे दी है। यह योजना 10 हजार करोड़ रुपये की राशि से ज्यादा की है। पटनायक की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, केएएलआईए ऐतिहासिक है और इससे राज्य में कृषि में समृद्धि बढ़ेगी और गरीबी घटेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भले ही इस योजना में कृषि ऋण माफी का प्रावधान नहीं हो लेकिन राज्य के सभी लघु और सीमांत किसान (30 लाख से ज्यादा) इस योजना के दायरे में आएंगे। पटनायक ने कहा कि किसान के परिवार को खरीफ और रबी, प्रत्येक खेती के लिए पांच-पांच हजार रुपये की कुल राशि के हिसाब से साल में 10 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने ओडिशा में कृषि ऋण माफ करने के कांग्रेस के चुनावी वादे को हास्यास्पद बताया है। पटनायक ने कहा कि कृषि ऋण माफी से भले ही किसानों के एक वर्ग को लाभ पहुंचे लेकिन इस योजना के दायरे में राज्य के 92 फीसदी किसान आएंगे। मुफ्त जीवन बीमा और ब्याजमुक्त कर्ज मुख्यमंत्री ने कहा कि केएएलआईए योजना में दो लाख रुपये का जीवन बीमा और दो लाख रुपये का अतिरिक्त निजी दुर्घटना बीमार किसानों और भूमिहीन कृषि श्रमिकों को दिया जाएगा। इसके दायरे में 74 लाख परिवार आएंगे। उन्होंने कहा कि 50 हजार रुपये तक का कृषि ऋण ब्याज मुक्त होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख