ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

भुवनेश्वर: किसानों को प्राइस, प्रेस्टिज एवं पेंशन की मांग को लेकर नवनिर्माण किसान संगठन ने अपना आन्दोलन तेज कर दिया है। वहीं सरकार किसान आंदोलन को दबाने के लिए जगह-जगह किसानों को रोकने में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक राज्य भर से किसानों का समूह अपनी मांग को लेकर सोमवार को राजधानी भुवनेश्वर का रूख किया, मगर जगह-जगह से आ रहे किसानों के जत्थे को राजधानी भुवनेश्वर पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया है। सैकड़ों की संख्या में किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि किसानों को जिस कदर सरकार जगह जगह रोक रही है एवं राजधानी भुवनेश्वर नहीं पहुंचने दे रही है, इससे यह तो स्पष्ट हो गया है कि किसानों के आन्दोलन से सरकार कहीं न कहीं डर गई है। सरकार की रुकावट के बावजूद हजारों की संख्या में किसान आज राजधानी पहुंचे और अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी करते हुए सरकार का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया।

नव निर्माण किसान संगठन के आवाहक अक्षय कुमार ने कहा है कि पुलिस किसानों की आवाज को दबाने ने के लिए जगह-जगह रोक रही है। आज सुबह सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष किसान केन्दुझर से भुवनेश्वर आ रहे थे, मगर केन्दुझर रेलवे स्टेशन पर उन्हें पुलिस ने रोक दिया। उन्होंने कहा कि किसानों को रोककर सरकार हमारे आंदाेलन को खत्म नहीं कर सकती है। हम जायज मांग को लेकर सड़क पर उतरे हैं और मांग पूरी न होने तक हमारा आन्दोलन जारी रहेगा। सरकारी रूकावट हमारे आन्दोलन को नहीं दबा सकती है।

इसके साथ ही संगठन के संयोजक सुभाभ पंडा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। किसान संगठन के आवाहक अक्षय कुमार ने कहा कि रविवार रात को जाजपुर कुआखिया एवं बालूगांव से पदयात्रा में रहे किसानों को रोक दिया गया है। उसी तरह आज सुबह कटक में भी किसानों को रोक दिया गया है। अक्षय कुमार ने कहा कि किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिए सरकार इस तरह का कदम उठा रही है। किसान सरकार के इस कदम से डरने वाले नहीं हैं और अपनी मांग को लेकर हम आंदोलन को और तेज करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख