ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

भुवनेश्वर: नोटबंदी का समर्थन करने वाले बीजद ने आज (शनिवार) इसके प्रभाव पर श्वेतपत्र लाने की मांग की और केंद्र से लोगों को बताने को कहा कि कितना काला धन जब्त हुआ । बीजद प्रवक्ता पी के देव ने कहा, ‘‘कहा गया था कि नोटबंदी से काला धन लाने और नक्सल तथा आतंकी गतिविधियां खत्म करने में मदद मिलेगी । देश भर के लोग नोटबंदी के प्रभाव के बारे में जानना चाहते हैं । ’’ उन्होंने केंद्र से स्पष्ट करने की मांग की कि नोटबंदी के बाद क्या नक्सल और आतंकी गतिविधियां कम हो गयी । संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने पूछा, ‘‘क्या इस विषय केंद्र सरकार श्वेतपत्र लाएगी और लोगों को बताएगी कि कितना काला धन खजाने में आया । ’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख