ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

बालेश्वर: ओडिशा के बालेश्वर में गुरुवार को परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मध्यम रेंज की अग्नि-दो मिसाइल का परीक्षण किया गया। लेकिन ऐसा समझा जाता है कि मिसाइल वांछित मानदंडों को पूरा करने में नाकाम रही। सतह से सतह तक मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण अब्दुल कलाम द्वीप पर सुबह करीब 10 बजकर 25 मिनट पर किया गया। मिसाइल को एकीकृत परीक्षण रेंज पर मोबाइल लांचर से छोड़ा गया। 2000 किलोमीटर से अधिक की मारक क्षमता वाली यह मिसाइल पहले ही सेना में शामिल हो चुकी है। यह परीक्षण सेना के एक अभ्यास का हिस्सा था। इसके लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने साजो-सामान और सहयोग मुहैया कराया था। अग्नि-दो की लंबाई 20 मीटर है और इसका वजन 17 टन है। यह 1000 किलोग्राम विस्फोटक ले जाने में सक्षम है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख