ताज़ा खबरें
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

वाराणसी: समाजवादी पार्टी से निष्कासित नेता अमर सिंह ने रविवार को कहा कि पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद वह 'छुट्टा सांड़' हो गए है और जहां भी हरियाली दिखेगी वहां मुंह मारेंगे। अमर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह ने उन्हें अकेला छोड़ दिया है और अब वह अपना राजनीतिक भविष्य तलाशेंगे। उन्होंने कहा कि रामगोपाल यादव उन्हें खुले तौर पर हत्या की धमकी दे रहे हैं। वाराणसी में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए अमर सिंह ने कहा, 'पार्टी से निष्कासन के बाद उन्होंने मुझे छुट्टा साड़ बना दिया है जहां हरा दिखेगा वहीं मुंह मारूंगा।' सपा नेता रामगोपाल यादव की कथित धमकी के बारे में उन्होंने कहा, 'आर्काइव देख लो, मैं हूं रामगोपाल के टार्गेट पे। वह खुलेआम मेरी हत्या की चुनौती दे रहे हैं कि मैं यूपी से सुरक्षित वापस नहीं जाऊंगा।' अमर सिंह ने कहा कि पहले वह मुलायमवादी थे लेकिन आज मुलायम अखिलेशवादी हो गए हैं। उन्होंने कहा, 'मुलायम सिंह ने मुझे अकेला छोड़ दिया। अब मैं अपना राजनीतिक भविष्य तलाशूंगा और बोलूंगा।' अमर सिंह ने कहा कि जब वह बोलेंगे तो लोग कहेंगे कि वह बोल रहे हैं। सपा के पूर्व नेता ने कहा, 'मैंने केवल अखिलेश की प्रशंसा की है पर इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उनसे अपना निष्कासन वापस लेने का आवेदन कर रहा हूं।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख