लखनऊ: मुलायम और अखिलेश विवाद को सुलझाने में चल रही कवायद के बीच अमर सिंह मीडिया के सामने आए। उन्होंने मुलायम सिंह को बेसहारा बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी में पिछले कुछ दिनों से जो कुछ भी हुआ उससे मुलायम सिंह यादव बेहद आहत हुए हैं। अब हालात ये हैं कि मुलायम पार्टी में अकेले पड़ चुके हैं। साथ ही वह हताश भी हैं। अमर सिंह ने इशारों ही इशारों में सपा के कई नेताओं पर हमले किए। खुद को पाक साफ बताते हुए अमर सिंह ने कहा कि उन्होंने आज तक जो कुछ भी किया वह पार्टी के भले के लिए किया। उन्होंने कहा, मुझ पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। ऐसा करने वालों से मेरी विनम्र चुनौती है कि जांच करा लें वर्ना इस तरह के अनर्गल बयान देने वालों के मुंह पर लगाम लगा लें। उन्होंने कहा कि मैं नाम लेकर किसी का महत्व नहीं बढ़ाना चाहता लेकिन एक और नेता हैं वह बीजेपी के काबीना मंत्री रह चुके हैं, बसपा और कांग्रेस में रह चुके हैं और इस वक्त अखिलेश के साथ हैं। वह मुझे भाजपा का एजेंट कह रहे हैं। अमर सिंह ने कहा कि अल्पांश तरीके से कोई किसी के साथ नहीं रह सकता। अगर भाजपा से मेरा सामंजस्य होता तो मैं उसमें समाहित होता। मैं बैकडोर से जाकर राजनीति नहीं करता। अमर सिंह ने कहा कि इन सब विवादों के बीच शिवपाल के जिन दागी साथियों का विरोध मुख्यमंत्री जी ने किया वे शिवपाल के साथ दागी थे, आज मुख्यमंत्री के पास जाकर एफीडेविट देने पर उज्जवल हो गए।
सारे दागदार लोगों की छवि चमचमाने लगी। अंसारी बंधु भी साफ छवि के हो गए। उन्होंने तंज किया कि वृंदावन में रहना है तो हां जी हां जी कहना है। वृंदावन के स्वामी के साथ हो गए तो सब सुंदर स्वच्छ हो गए।