अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी-कांग्रेस नेताओं के बीच तनातनी बढ़ गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक विवादास्पद बयान दे दिया है। गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने पीएम मोदी के चेहरे पर बीजेपी के वोट मांगने को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि 'मोदी हर चुनाव में दिख जाते हैं, क्या उनके रावण की तरह 100 सिर हैं?' खड़गे के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है।
खड़गे ने जनसभा में कहा, 'क्या मोदी आकर म्यूनिसिपैलिटी के काम करने वाले हैं। मुसीबत में मदद करने वाले हैं। आप तो प्रधानमंत्री हैं। आपको काम दिया गया है वो काम करिए। वो छोड़ कर म्यूनिसपल कॉर्पोरेशन इलेक्शन, एमएलए इलेक्शन... हर वक्त अपनी ही बात करते हैं। आप किसी को मत देखो, मोदी को देख कर वोट दो। तुम्हारी सूरत कितनी बार देखें। कॉर्पोरेशन इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमएलए इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना। एमपी इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना। हर जगह। कितने हैं भाई... क्या आपके रावण के जैसा 100 सिर हैं क्या। समझ में नहीं आता।'
इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने इमोशनल कार्ड को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था। एक रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था, 'आपके जैसा आदमी, जो हमेशा क्लेम करते हैं, मैं गरीब हूं। अरे भाई, हम भी गरीब हैं। हम तो गरीब से गरीब हैं। हम तो अछूतों में आते हैं। कम से कम तुम्हारी चाय तो कोई पीता है, मेरी चाय भी नहीं पीता कोई। और फिर आप बोलते हैं- मैं गरीब हूं। मेरे को किसी ने गालियां दीं, मेरी तो हैसियत क्या है।'
बीजेपी ने किया पलटवार
खड़गे के बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'पीएम मोदी को रावण कहना घोर अपमान है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूरे गुजरात का अपमान किया है। यह कथन सिर्फ खड़गे नहीं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के हैं। सोनिया के कहने पर पीएम का अपमान किया गया है। सोनिया ने मोदी को मौत का सौदागर कहा था। मिस्त्री ने मोदी को औकात दिखाने की बात कही थी। पीएम मोदी ने आतंकवाद को औकात दिखाई है।'
गांधी परिवार को पीएम मोदी से है नफरत
संबित पात्रा ने आगे कहा, 'गांधी परिवार को पीएम मोदी से नफरत है। पीएम मोदी को क्रूर, बंदर और राक्षस तक कहा गया। अलका लांबा ने नालायक होने की बात कही थी। गाली का मतलब ये है कि कुछ अच्छा हो रहा है। टुकड़े-टुकड़े गैंग गाली देती है तो साफ है कि देश एकत्रित है। गाली का बदला वोट से लेना है। गुजरात की जनता अपने वोट से इस अपमान का बदला लेगी।'
गुजरात के बेटे का अपमान
बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि कांग्रेस गुजरात के बेटे का अपमान कर रही है। मालवीय ने ट्वीट किया, 'कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने खोया अपनी बातों पर नियंत्रण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा 'रावण'। 'मौत का सौदागर' से लेकर 'रावण' तक, कांग्रेस गुजरात और उसके बेटे का अपमान करती रही।'