अहमदाबाद (जनादेश ब्यूरो): गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर कस्टम और डीआरआई की संयुक्त टीम ने एक विदेशी जहाज से कई कंटेनर जब्त किए। बताया जा रहा है कि कंटेनरों में 'खतरनाक पदार्थ' था। इस बात की जानकारी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईज़ेड)ने शुक्रवार को दी। हालांकि अधिकारियों ने बयान में यह किया है कि यह कंटेनर मुंद्रा पोर्ट या भारत के किसी अन्य बंदरगाह के लिए नियत नहीं थे, बल्कि वे पाकिस्तान के कराची से चीन के शंघाई जा रहे थे, जिसे अधिकारियों ने आगे के निरीक्षण के लिए मुंद्रा पोर्ट पर कार्गो को उतार दिया था।
पोर्ट ऑपरेटर ने बयान में कहा कि 18 नवंबर को टीम ने मुंद्रा पोर्ट पर एक विदेशी पोत से कई कंटेनरों को जब्त कर लिया। जब्त किए गए कंटेनरों में हैजर्ड क्लास 7 के निशान थे (जो कि रेडियोधर्मी पदार्थ की ओर इशारा करता है)। अडानी पोर्ट्स ने कहा कि इस ऑपरेशन के लिए अडानी हर संभव सहायता प्रदान की। ज्वाइंट कस्टमस और डीआरआई स्टॉफ को उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया। हम उनके सतर्क परिश्रम को सलाम करते हैं।
उन्होंने कहा, भारत को सुरक्षित रखने वाली किसी भी कार्रवाई में पूरी सहायता करना जारी रखेंगे। अडानी समूह ने राष्ट्रीय सुरक्षा को बहुत गंभीरता से लेता है और इसे किसी भी तरह से समझौता नहीं होने देगा।