अहमदाबाद: गुजरात के मनोनीत नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को राज्य केे 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल रहे। भूपेंद्र पटेल आज अकेले ही शपथ ली। उधर उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की नाराजगी की बात सामने आ रही थी लेकिन अब खुद उन्होंने इस बात को खारिज करते हुए कहा कि मैं नाराज नहीं हूं, मीडिया ने बढ़ा चढ़ाकर इसे पेश किया है। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र पटेल के नए सीएम बनने से मैं बहुत खुश हूं। पटेल ने कहा कि भूपेंद्र पटेल मेरे पुराने पारिवारिक मित्र हैं। मैंने उन्हें बधाई दी है। उन्हें सीएम के रूप में शपथ लेते देखकर हमें खुशी होगी। जरूरत पड़ने पर उन्होंने मेरा मार्गदर्शन भी मांगा है।
इससे पहले गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार सुबह जाकर उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल से उनके आवास पर मुलाकात की। इस बीच नितिन पटेल ने भावुक होते हुए कहा कि मैंने 30 वर्षों तक पार्टी की सेवा की है। मुझे पार्टी से कोई नहीं हटा सकता।
भूपेंद्र पटेल को चुना गया विधायक दल का नेता
59 साल के भूपेंद्र पटेल को रविवार को अहमदाबाद में सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया था। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा। बता दें कि सीएम रूपाणी ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 112 विधायकों में से अधिकतर बैठक में उपस्थित थे।
पाटीदार समुदाय की नाराजगी दूर करने की कोशिश
भूपेंद्र पटेल कड़वा पटेल है और जिस सौराष्ट्र क्षेत्र में पिछली बार भाजपा का लगभग सूपड़ा साफ हो गया था वहां अब पार्टी को इस कदम से लाभ मिल सकता है। नया चेहरा होने से पाटीदार समुदाय को इनसे कई उम्मीदें रहेंगी साथ ही विवाद होने की कम संभावना है।
पहली बार विधायक, कभी मंत्री भी नहीं रहे भूपेंद्र पटेल
पटेल इससे पहले राज्य सरकार में मंत्री भी नहीं रहे और पहली बार ही विधायक चुनकर आए हैं। सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा रखने वाले पटेल पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के करीबी माने जाते हैं. आनंदीबेन 2012 में इसी सीट से चुनाव जीती थीं।