अहमदाबाद: एक तरह से भाजपा और हार्दिक पटेल पर ही केंद्रित हो चुके गुजरात चुनाव में शनिवार को एक नई घटना सामने आई। घटना ये थी कि पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल की गांधीनगर में जनसभा थी। सारी तैयारियां हो चुकी थीं लेकिन ऐन वक्त पर डीएम ने जनसभा करने की इजाजत देने से ही इंकार कर दिया। इस कारण जनसभा नहीं हुई।
इस पर हार्दिक पटेल भड़क गए और खुद ट्वीट कर जनसभा की अनुमति रद्द होने की जानकारी देते हुए आरोप लगाया कि भाजपा गांधीनगर पुलिस को साथ रखकर जनता पर गुंडागर्दी कर रही है।
हार्दिक ने ट्वीट कर कहा, आचार संहिता लगने के बाद भी सत्ता का हुकुम चलता है? आज मेरी गांधीनगर में जनसभा है। कलेक्टर ने जनसभा की इजाज़त दी थी, लेकिन भाजपा के दबाव से जनसभा की इजाज़त कैंसल कर दी। हार्दिक का दावा था कि आज वे सेक्स सीडी कांड को लेकर खुलासा करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
अपने दूसरे ट्वीट में हार्दिक ने कहा कि गांधीनगर जिला एसपी का कहना है कि जितने भी लोग आएंगे सभी को अरेस्ट किया जाएगा,जनसभा में जो भी चीज का उपयोग होगा सभी चीज पुलिस के अंडर में ली जाएगी !! क्या हो रहा है गुजरात में कुछ समझ नहीं आ रहा,पुलिस का गलत तरीके से इस्तेमाल हो रहा है।
तीसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि गांधीनगर में होने वाली अधिकार जनसभा से भाजपा डर गयी हैं। जनता में आक्रोश हैं? भाजपा पुलिस को साथ रखकर जनता पर गुंडागर्दी कर रही हैं। हार्दिक का कहना है कि गांधीनगर के डीएम भाजपा के दबाव में काम कर रहे हैं।