दाहोद: गुजरात के दाहोद में एक शख्स की मौत के बाद हिंसा भड़क गई और गुस्साए गांववालों ने गुरूवार शाम पुलिस स्टेशन पर हमला बोल दिया और पुलिस की गाड़ी को जला दिया। इस हमले में चार पुलिसकर्मी घायल बताये जाते हैं।
दाहोद के गर्बदा तालुका के चिवाकोटा गांव में यह हिंसा तब भड़की, जब चोरी के एक आरोपी के भाई को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया और उसके बाद उसकी मौत हो गई।
गांव वालों का आरोप है कि पुलिस ने बदमाश के भाई को पीट-पीट कर मारा और रास्ते में छोड़कर चले गये जिसके थोड़ी देर के बाद वो शख्स मर गया। गुस्साए गांव वालों ने कल शाम पुलिस स्टेशन पर हमला किया और पुलिस की गाड़ी को जला दिया।
गांव वालों का आरोप है कि युवक की मौत पुलिस फायरिंग से हुई है। गांववालों का पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत का आरोप है। गांववालों का आरोप है कि पुलिस ने एफ़आईआर करने से मना कर दिया।
हिरासत में मौत के लिए ज़िम्मेदार शख़्स के ख़िलाफ़ एफ़आईआर से इनकार किए जाने की बात कही जा रही है। मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है।