ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्सलियों ने तीन आदिवासी युवकों की धारदार हथियार से हत्या कर उनके शवों को सड़क पर फेंक दिया। कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक एम एल कोटवानी ने शनिवार को बताया कि जिले के आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुर्रापिंजोड़ी गांव में नक्सलियों ने तीन आदिवासी युवकों जैन कुमार हुर्रा (22), अंतुराम हुर्रा (24) और मानक राम हुर्रा (32) की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। कोटवानी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बीती रात क्षेत्र की डिवीजनल कमेटी के सदस्य रमेश और चारगांव लोकल ऑपरेशन स्क्वाड (एलओएस) कमांडर सोनू समेत लगभग आठ नक्सली सदस्य हुर्रापिंजोड़ी गांव पहुंचे। नक्सलियों ने गांव में जैन कुमार, अंतुराम और मानक राम के घर धावा बोला और उन्हें अपने साथ जंगल की ओर ले गए। बाद में नक्सलियों ने तीनों की धारदार हथियार से हत्या कर उनके शवों को सड़क पर फेंक दिया और वहां से फरार हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने तीनों आदिवासियों पर पुलिस का साथ देने तथा मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल रवाना किया गया और शवों को बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी है। कोटवानी ने कहा कि मारे गए आदिवासी युवकों का पुलिस से कोई संबंध नहीं है तथा मुखबिर होने का आरोप भी गलत है। अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में नक्सलियों की पकड़ ढीली होती जा रही है, इसलिए वह अब निराशा में अपना गुस्सा अदिवासियों पर निकाल रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख