रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बरोजगारी से तंग आकर एक युवक ने मुख्यमंत्री निवास के सामने खुद को आग लगा ली है। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रायपुर जिले के पुलिस अधीक्षक संजीव शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह करने की कोशिश करने वाले युवक योगेश साहू (28) को पुलिस ने शहर के डाक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया है।शुक्ला ने बताया कि आज मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन के बाद जब लोग मुख्यमंत्री से मिलकर वापस लौट रहे थे तब साहू ने निवास से बाहर अपने उपर मिट्टी तेल छिड़क लिया और आग लगा ली। घटना के तत्काल बाद वहां मौजूद पुलिस जवानों ने आग बुझाया और साहू को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक ने यह कदम क्यों उठाया है इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी।जिले के अन्य पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि योगश साहू गरीब परिवार से है तथा वह बरोजगार है। आशंका है कि बेरोजगारी से तंग आने के बाद ही युवक ने यह कदम उठाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने घटना की निंदा की है और कहा है कि यह छत्तीसगढ़ सरकार के युवा विरोधी नीतियों का परिणाम है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि राज्य में छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियां युवा विरोधी है। जिसका उदाहरण राज्य में आउटसोर्सिंग के रूप में सामने है। ऐसी नीतियों के कारण की युवा इन घटनाओं के लिए प्रेरित हो रहे हैं।