रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस दल ने चार नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। जबकि एक पुलिस अधिकारी घायल हुआ है। राज्य में नक्सल मामलों के विशेष पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी ने सोमवार को बताया कि बीजापुर जिला मुख्यालय के करीब पुलिस दल ने चार नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया। वहीं एक पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) घायल हुआ है। पुलिस अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अवस्थी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों का एक दल जिला मुख्यालय और उसके आसपास के क्षेत्र में हमला कर सकता है। सूचना के बाद पुलिस दल ने बीजापुर जिला मुख्यालय में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान बीती रात जब पुलिस दल ने बीजापुर जिला मुख्यालय के बाहरी हिस्से में दो स्कार्पियो वाहन को रोका तब वाहन में सवार नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ देर तक दोनो ओर से गोलीबारी के दौरान एक स्कार्पियो वाहन से नक्सली फरार हो गए जबकि एक अन्य स्कार्पियो से चार नक्सलियों के शव मिले। उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने वाहन से एक पिस्टल, 25 जिंदा कारतूस, एक देशी रिवाल्वर, एके 47 के कुछ कारतूस और एक खून से सनी वर्दी बरामद की है।
अवस्थी ने बताया कि खून के धब्बे वाली वर्दी बरामद होने से इस मुठभेड़ में अन्य नक्सलियों के भी घायल होने की संभावना जताई गई है। हमले में मारे गए नक्सलियों की पहचान कराई जा रही है।