रायपुर: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दल ने पिछले पांच सालों में 64 अधिकारियों और कर्मचारियों के यहां छापेमारी की कार्रवाई कर 232 करोड़ रुपये से ज्यादा अनुपातहीन संपत्ति का पता लगाया है। विधानसभा में आज (गुरूवार) कांग्रेस के विधायक अरुण वोरा के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने लिखित उत्तर में बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने राज्य में पिछले पांच सालों में कुल 64 अधिकारियों और कर्मचारियों के यहां छापामारी की कार्रवाई की है। सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई में 232 करोड़ आठ लाख 50 हजार 187 रुपये की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया कि सभी 64 अधिकारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं। दो प्रकरणों में अभियोजन स्वीकृति प्राप्ति के बाद न्यायालय में चालान पेश किया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि छह प्रकरण में अभियोजन स्वीकृति प्राप्ति के बाद चालान पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
चार प्रकरण 'शासन या संबंधित विभाग' से अभियोजन स्वीकृति के लिए लंबित है। उन्होंने बताया कि 49 प्रकरण वर्तमान में विवेचना में हैं तथा तीन प्रकरणों में अपराध नहीं पाए जाने से खात्मा व नस्तीबद्ध किया गया है।