धनबाद: झारखंड में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि यहां के धनबाद जिले के निरसा में सोमवार रात तीन खुली खदानों में अवैध कोयला खनन के दौरान खदान धसने से उसके मलबे में दबकर चार महिलाओं की मौत हो गई। इस दौरान दर्जन भर लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है।
पुलिस ने बताया कि बचाव दलों ने मंगलवार दोपहर तक मलबे से चार शव निकाले हैं और अभी दर्जन भर लोगों के फंसे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम घटनास्थल पर है तथा राहत और बचाव कार्य तेजी से किए जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि पहली दुर्घटना ईसीएल की कापासाड़ा खदान में सोमवार शाम हुई। दूसरी दुर्घटना भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) की चाच विक्टोरिया खदान में रात में हुई जबकि तीसरी दुर्घटना मंगलवार सुबह गोपीनाथपुर खान में हुई।
धनबाद ग्रामीण क्षेत्र की पुलिस अधीक्षक रेशमा ने बताया कि राहत बचाव कार्य तेजी से चल रहा है लेकिन खदानों में फंसे लोगों के बारे में फिलहाल ठीक-ठीक कुछ नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि तीनों खदानें लंबे समय से खाली पड़ी थीं और वहां अवैध खनन किया जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीनों खदानों में हुई दुर्घटना में अभी भी दर्जन भर से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है। सूत्रों के मुताबिक, मलबे में दो से तीन दर्जन लोग भी दबे हो सकते हैं।