रांची: झारखंड विधानसभा परिसर में नमाज पढ़ने के लिए कमरा आवंटित किए जाने का मामला तूल पकड़ चुका है। अब पूर्व स्पीकर व भाजपा नेता सीपी सिंह बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हिंदुओं को भी विधानसभा परिसर में हनुमान मंदिर बनाने की इजाजत दी जाए। इससे पहले भाजपा नेता विरंची नारायण का भी बयान सामने आया था। उन्होंने मांग की थी कि नमाज पढ़ने के लिए कमरा देने के साथ हिंदुओं को हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए भी कमरा आवंटित किया जाए। झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए दो सितंबर को कमरा आवंटित किया गया था। यहां का टीडब्लू 348 कमरा नंबर नमाज के लिए आवंटित हुआ था।
जगह दें हम अपने पैसे से बनवाएंगे मंदिर
भाजपा नेता सीपी सिंह ने एएनआई को दिए बयान में कहा कि हमें नमाज से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन उन्हें विधानसभा परिसर में हनुमान मंदिर के लिए भी जगह देनी चाहिए। अगर स्पीकर इसकी अनुमति देते हैं और जगह आवंटित कर देते हैं तो हम अपने पैसे से मंदिर स्थापित करेंगे।
लोकतंत्र के मंदिर में नहीं होनी चाहिए ऐसी हरकत
बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी का कहना है कि लोकतंत्र के मंदिर में आचरण भी लोकतांत्रिक होना चाहिए। झारखंड विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है वहां पर नमाज के लिए अलग से कमरा आवंटित करना गलत है।