ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

सरिया गिरिडीह: सरिया के मोकामो गांव में रविवार को निषेधाज्ञा (धारा 144) का उल्लंघन कर विश्वकर्मा मंदिर निर्माण कर रहे सैकड़ों लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जुलूस की शक्ल में पहुंचे इन लोगों को निर्माण स्थल से खदेड़ने के लिए चार राउंड हवाई फायरिंग के साथ आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। इसके बाद भगदड़ मच गयी, जिसमें कई लोग घायल हो गए। भीड़ की तरफ से पथराव भी किया गया।

क्या है मामला

मोकामो गांव में विश्वकर्मा मंदिर के निर्माण को लेकर दो सम्प्रदायों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। शांति व्यवस्था के मद्देनजर एसडीएम पवन कुमार मंडल ने शनिवार को ही निषेधाज्ञा लागू कर बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। इससे पूर्व 10 जून को कोयरीडीह में हिन्दू महासभा ने घोषणा की थी कि 17 जून को मंदिर का निर्माण शुरू करेंगे। इसी घोषणा को लेकर मोकामो गांव से सटे कोयरीडीह, खेसकरी, कैलाटांड़, रतनाडीह के सैकड़ों लोग पारम्परिक हथियारों के साथ नारे लगाते हुए पहुंच गए और मंदिर निर्माण का काम शुरू कर दिया।

 

रोकने पर स्थिति बिगड़ी

प्रशासन ने जब निर्माण पर रोक लगाई तो तनातनी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। इसके बाद लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। पुलिस को अपनी सुरक्षा के लिए लाठीचार्ज के बाद हवाई फायरिंग करनी पड़ी। फिर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े। भगदड़ में कुछ लोगों को चोटें भी आयी हैं। फिलहाल मामला तनाव पूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।

घरों से बरामद हुए हरवे-हथियार

मोकामो के बिगड़ते हालात की सूचना मिलने के बाद उपायुक्त मनोज कुमार व एसपी सुरेन्द्र झा दोपहर 12 बजे पहुंचे और मंदिर के पास किए गए निर्माण को हटवाया। इसके बाद फोर्स ने घरों में छापामारी कर भारी मात्रा में लाठी, तलवार, फरसा, गंडासा, भाला, भुजाली जैसे पारम्परिक हथियार जब्त किए. दोनों समुदाय के 30 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। डीसी मनोज कुमार ने बताया, 'गांव में दोनों पक्षों के तनाव को देखते हुए निषेधाज्ञा लगी है। एक समुदाय की भीड़ के आक्रामक रवैए को देखते हुए पुलिस ने हवाई फायरिंग, अश्रु गैस के गोले और लाठीचार्ज की कार्रवाई की। हथियार रखनेवाले एक व्यक्ति ने भागने के क्रम में छत से छलांग लगा दी, जिसमें उसे चोटें आयी हैं। लोग शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख