ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

वेल्लोर (तमिलनाडु): बेंगलूरू जा रही एक ट्रेन के 11 डिब्बे आज (शुक्रवार) वेल्लोर के निकट पटरी से उतर गए जिससे कई लोग घायल हो गए और रेल यातायात बाधित हो गया। दिल्ली में रेल विभाग के प्रवक्ता के अनुसार कन्याकुमारी-बेंगलूरू सिटी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे तमिलनाडु में सोमनायकनपट्टी और पत्चूर के निकट पटरी से उतर गए। हालांकि स्थानीय पुलिस ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। रेल विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जबकि वरिष्ठ अधिकारी बेंगलूरू से करीब 140 किलोमीटर दूर स्थित नत्रामपल्ली में दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने बताया कि यात्रियों को बेंगलूरू ले जाने के इंतजाम किए जा रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि ऐसी आशंका है कि पटरी में दरार आने के कारण रेलगाड़ी के डिब्बे पलटे लेकिन रेल विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं लग पाया है। इस बीच, रेल विभाग ने चेन्नई-बेंगलूरू डबल डेकर एक्सप्रेस समेत करीब 15 ट्रेनों को पूरी तरह या आंशिक रूप से रद्द घोषित कर दिया है। प्रवक्ता ने बताया कि रेल विभाग ने दुर्घटना के बाद एक हेल्पलाइन नंबर भी चालू किया है। दुर्घटना की विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। यह हादसा तमिलनाडु के पास सोमन्याकनपट्टी और पचुर के बीच हुआ है। रेलवे प्रशासन ने कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं... 080-23339162, 080-22873103, 0471-2320012,0487-2430060, 04842100316.

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख