ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

हैदराबाद: तेलंगाना के मंत्री के टी रामराव ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा एक जिलाधीश को फटकार लगाए जाने पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि उच्च पदों पर आसीन लोगों का ऐसा बर्ताव ‘‘अखिल भारतीय सेवा के मेहनती अधिकारियों का मनोबल गिराएगा।'' दरअसल, सीतारमण ने उचित मूल्य की दुकानों के जरिये चावल की आपूर्ति में केंद्र तथा राज्य का हिस्सा पूछने पर जवाब न दे पाने के कारण जिलाधीश को फटकार लगाई थी।

"सड़क पर सियासी तमाशे से प्रधानमंत्री का दर्जा गिरता है"

केटीआर ने शुक्रवार रात ट्वीट किया, ‘‘मैं कामरेड्डी के जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधीश के साथ वित्त मंत्री सीतारमण के बुरे बर्ताव से स्तब्ध हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘सड़कों पर यह राजनीतिक तमाशा कठिन परिश्रमी एआईएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारियों का केवल मनोबल गिराएगा। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जितेश वी पाटिल के गरिमापूर्ण व्यवहार पर उन्हें मेरी तरफ से शुभकमानाएं।'' तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा, ‘वित्त मंत्री को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए, यह हास्यास्पद है। इससे प्रधानमंत्री का दर्जा गिरता है।

केटीआर ने कहा, वह ऐसे बात कर रही हैं जैसे सारा वितरित किया जाने वाला चावल केंद्र की ओर से ही दिया जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि पीडीएस दुकानों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर रखने के लिए कहना सही नहीं है। 

गौरतलब है कि बिरकूर में पीडीएस (जन वितरण प्रणाली) राशन की एक दुकान के निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने जितेश पाटिल से यह भी पूछा था कि वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर क्यों नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख