ताज़ा खबरें
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल

चंडीगढ़: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी ने आखिरकार राज्‍य कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की मांग को मान लिया है। पंजाब के एडवोकेट जनरल एपीएस देओल को हटा दिया गया है। सीएम ने देओल के इस्‍तीफे को स्‍वीकार कर लिया है। सीएम चन्‍नी ने मंगलवार शाम को संवाददाताओं को बताया, 'पंजाब कैबिनेट ने एडवोकेट जनरल एपीएस देओल का इस्‍तीफा स्‍वीकार कर लिया है।' इस दौरान सिद्धू उनके बगल में बैठे थे।

गौरतलब है कि एपीएस देओल ने एक नवंबर को पद से इस्‍तीफा दे दिया था। लेकिन सीएम चन्नी इसे शुरुआत में स्वीकार करने से इंकार कर दिया था, इसके बाद पंजाब कांग्रेस के कद्दावर नेता सिद्धू और उनके बीच की तनातनी और बढ़ गई थी। बहरहाल, अब सीएम ने देओल का इस्‍तीफा स्‍वीकार कर लिया है।

दरअसल, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता देओल को सितंबर में एडवोकेट जनरल पद पर नियुक्त किया गया था। कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद छोड़ने के बाद जब अतुल नंदा ने शीर्ष सरकारी वकील के पद से इस्तीफा दिया था, तब उनकी नियुक्ति की गई थी।

नवजोत सिद्धू लगातार राज्‍य के डीजीपी और एडवोकेट जनरल को बदले जाने की मांग कर रहे थे और इस बारे में दबाव बनाने के लिए उन्‍होंने पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रमुख पद से इस्‍तीफा भी दे दिया था।

सिद्धू का कहना था कि इन शीर्ष नियुक्तियों में कथित रूप से उनसे सलाह-मशविरा नहीं किया गया और यहां तक कि विवादास्पद समझी गई नियुक्तियों में भी उन्हें पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया। इन नियुक्तियों से सिद्धू खफ़ा थे, और उनका मानना था कि ये नियुक्तियां भ्रष्टाचार से लड़ने की उनकी घोषणाओं के आड़े आएंगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख